जौनपुर में एटीएम लूटने के प्रयास में बदमाशों ने गार्ड की गोली मारकर हत्या की

जौनपुर में एटीएम लूटने के प्रयास में बदमाशों ने गार्ड की गोली मारकर हत्या की

  •  
  • Publish Date - August 9, 2021 / 10:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

जौनपुर (उप्र), नौ अगस्त (भाषा) जिले में बक्शा थाना क्षेत्र के धनियामऊ बाजार में सोमवार को बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर एक एटीएम को लूटने का प्रयास किया और गार्ड की हत्या कर दी।

पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने कहा कि धनियामऊ बाजार में इंडिया वन के एटीएम में अपराह्न करीब तीन बजे नकदी वैन के साथ कर्मचारी रुपये भरने पहुंचे थे और जैसे ही वे वैन से नकदी लेकर एटीएम रूम में दाखिल हुए कि तभी एक बाइक पर तीन नकाबपोश बदमाश वहां पहुंचे और गोली चलाने लगे।

उन्‍होंने बताया कि नकदी वैन के साथ चल रहे गुंतवन निवासी गार्ड राम अवध चौबे ने साहस दिखाते हुए बदमाशों पर गोली चला दी। इसके बाद बदमाशों ने गार्ड को गोली मार दी और फायरिंग करते हुए भाग निकले।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल गार्ड को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बक्शा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, मौके पर कई आला अधिकारी पहुंचे। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है, लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला है।

भाषा सं आनन्द राजकुमार नेत्रपाल

नेत्रपाल