नवजात शिशु वार्ड से गायब शिशु को बरामद किया

नवजात शिशु वार्ड से गायब शिशु को बरामद किया

नवजात शिशु वार्ड से गायब शिशु को बरामद किया
Modified Date: November 29, 2025 / 12:27 am IST
Published Date: November 29, 2025 12:27 am IST

गोरखपुर (उप्र) 28 नवम्बर (भाषा) कुशीनगर के एक मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु वार्ड से मनिकौरा गांव की एक महिला ने एक नवजात बच्चे को कथित रूप से चुरा लिया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया और घटना के 30 घंटे के भीतर बृहस्पतिवार शाम को बच्चे को बरामद कर लिया गया।

पुलिस के अनुसार, बच्चा बुधवार को अस्पताल की विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई (एसएनसीयू) से गायब हो गया था।

 ⁠

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी महिला की पहचान पूनम देवी के रूप में हुई है और वह मंगलवार को अपने चचेरे भाई की बेटी को देखने अस्पताल गई थी, जो नवजात शिशु वार्ड में भर्ती थी।

उन्होंने बताया कि रात भर अस्पताल में बच्चे पर नज़र रखने के बाद, वह नवजात को दूध पिलाने के बहाने लेकर भाग गई।

भाषा सं जफर नोमान

नोमान


लेखक के बारे में