Mahadev online book case | Photo Credit: IBC24 File
Mahadev betting app exposed: शारिक सिद्दीकी/मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से महादेव बेटिंग ऐप मामले में बड़ी कार्रवाई की गई। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने महादेव बेटिंग ऐप के जरिए लोगों से साइबर ठगी गिरने वाले गिरोह के सरगना समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि महादेव बेटिंग ऐप के माध्यम से आरोपी अब तक 21 करोड़ रुपए की ठगी कर चुके हैं।
Mahadev betting app exposed: दरअसल, महादेव बेटिंग ऐप के माध्यम से ठगी करने वाले 7 आरोपी टेलीग्राम ऐप के जरिए लोगों के पैसे लगाकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। ये आरोपी रोजाना लोगों से लाखों रुपए की ठगी कर अब तक 21 करोड़ रुपए हजम कर लिए हैं। फिलहाल साइबर सेल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस मामले पर एसएसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।