Moradabad latest crime news
मुरादाबाद: जिले में तैनात एंटी करप्शन इंस्पेक्टर मो. इश्तियाक के द्वारा मझोला थाना में आय से अधिक संपत्ति को लेकर एक उप निरीक्षक (दरोगा) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है, जिसमे पूर्व में मुरादाबाद में तैनात उप निरीक्षक जितेंद्र तोमर जो की वर्तमान में बरेली पुलिस लाइन में तैनात है के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के आरोप में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 13(1) (B) और 13(2) में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
बता दें अक्टूबर 2019 में मुरादाबाद के मझोला थाना में तैनात एसआई जितेंद्र तोमर को एंटी करप्शन टीम के द्वारा 10 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद एसआई जितेंद्र तोमर के खिलाफ खुली जांच बैठाई गई और उनकी आय और व्यय की जांच करने के लिए उनसे सभी डिटेल्स ली गई थी।
एंटी करप्शन के डीएसपी फाजिल सिद्दीकी को माने तो उनकी आय से अधिक 25,61,857 (25.61 लाख) रुपए की आय पाई गई जिसके संबंध में वो कोई जानकारी नहीं दे सके, जिसके बाद उनके खिलाफ ये मुकदमा दर्ज कराया गया है जिसमे अब विवेचना की जायेगी।
दर्ज मुकदमे के संबंध में जानकारी देते हुए एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि भ्रष्टाचार निवारण थाना मुरादाबाद के जांचकर्ता निरीक्षक की ओर से पूर्व में मुरादाबाद में तैनात एसआई जितेंद्र तोमर के विरुद्ध कोई जांच उनके द्वारा की गई थी, जिसके संबंध में उनके द्वारा एक अभियोग मझोला थाना में पंजीकृत कराया गया है। इसकी विवेचना की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।