UP Crime: भाई की आत्मा को मुक्ति दिलाने सपने में मिला खौफनाक आदेश, फिर युवक ने चलती ट्रेन में जो किया जानकर दंग रह गई पुलिस

UP Crime: भाई की आत्मा को मुक्ति दिलाने सपने में मिला खौफनाक आदेश, फिर युवक ने चलती ट्रेन में जो किया जानकर दंग रह गई पुलिस

  •  
  • Publish Date - August 3, 2025 / 08:06 PM IST,
    Updated On - August 3, 2025 / 08:06 PM IST

UP Crime/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • सपने में मिला 'संकेत,
  • चलती ट्रेन पर पेट्रोल बम से हमला,
  • मुरादाबाद में सनकी युवक गिरफ्तार,

मुरादाबाद: Moradabad News: रेलवे पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जिसने चलती ट्रेन पर पेट्रोल बम से हमला करने की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। आरोपी का दावा है कि उसे एक सपना आया था जिसमें कहा गया कि अगर वह ट्रेन पर हमला करेगा तो उसके मृत भाई की आत्मा को मुक्ति मिलेगी और उसके भाई की मौत के लिए ज़िम्मेदार लोगों को नुकसान पहुँचेगा।

Read More : छत्तीसगढ़ में करोड़ों की ठगी का खुलासा! एरिया मैनेजर निकला मास्टरमाइंड, 43 खातों से उड़ाए 2.5 करोड़ रुपए

गिरफ्तार युवक की पहचान दीपू सैनी के रूप में हुई है जो मुरादाबाद का निवासी है। पुलिस के मुताबिक दीपू अब तक दो बार चलती ट्रेनों पर पेट्रोल बम से हमला कर चुका है और तीसरी बार हमला करने की फिराक में था लेकिन इस बार पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया। रेलवे पुलिस को पिछले कुछ समय से ट्रेनों पर हो रहे हमलों की सूचना मिल रही थी। जब एक बार फिर से दीपू रेलवे पटरी के पास संदिग्ध अवस्था में देखा गया तो पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए उसे पकड़ लिया। उसके पास से पेट्रोल से भरी बियर की बोतल और माचिस बरामद की गई।

Read More : मां का प्रेमी निकला मासूमों का कातिल, दो बच्चों को इस वजह से उतारा मौत के घाट, डबल मर्डर मिस्ट्री में चौकानें वाला खुलासा

पूछताछ में उसने जो कहानी बताई उससे पुलिस भी हैरान रह गई। दीपू का कहना है कि उसके भाई की मौत के बाद उसे अजीबो-गरीब सपने आने लगे। सपने में एक आवाज़ उसे चलती ट्रेन पर हमला करने को कहती थी यह कहकर कि ऐसा करने से उसके भाई की आत्मा को शांति मिलेगी और जिन लोगों को वह भाई की मौत का दोषी मानता है उन्हें नुकसान पहुँचेगा। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

मुरादाबाद ट्रेन पेट्रोल बम हमला क्या है?

मुरादाबाद ट्रेन पेट्रोल बम हमला एक ऐसी घटना है जिसमें आरोपी युवक दीपू सैनी ने चलती ट्रेन पर पेट्रोल बम से हमला किया। पुलिस के अनुसार, उसने ऐसा सपना आने के बाद किया जिससे उसे लगा कि उसके मृत भाई की आत्मा को मुक्ति मिलेगी।

आरोपी दीपू सैनी ने कितनी बार "मुरादाबाद ट्रेन पेट्रोल बम हमला" किया?

दीपू सैनी ने अब तक दो बार ट्रेन पर हमला किया और तीसरी बार हमले की कोशिश करते हुए रेलवे पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

"मुरादाबाद ट्रेन पेट्रोल बम हमला" के पीछे की मानसिक स्थिति क्या है?

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे सपनों में किसी अदृश्य शक्ति से निर्देश मिलते थे। इस मानसिक स्थिति का पुलिस और विशेषज्ञ मूल्यांकन कर रहे हैं।

क्या "मुरादाबाद ट्रेन पेट्रोल बम हमला" में कोई घायल हुआ है?

अब तक की जानकारी के अनुसार इन हमलों में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है, लेकिन यह गंभीर आपराधिक मामला है जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

रेलवे ने "मुरादाबाद ट्रेन पेट्रोल बम हमला" के बाद क्या कदम उठाए हैं?

रेलवे और GRP ने सुरक्षा बढ़ा दी है और ट्रैक के पास संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।