प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा की मौत: अस्पताल की संचालक गिरफ्तार

प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा की मौत: अस्पताल की संचालक गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - October 22, 2025 / 07:36 PM IST,
    Updated On - October 22, 2025 / 07:36 PM IST

बलिया (उप्र), 22 अक्टूबर (भाषा) बलिया जिले के नगरा कस्बे में एक निजी अस्पताल में पिछले दिनों एक महिला और उसके नवजात बच्चे की मौत के मामले में पुलिस ने बुधवार को अस्पताल की संचालक को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) ओमवीर सिंह ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने अस्पताल संचालक मंजू देवी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार, भीमपुरा थाना क्षेत्र के कसेसर गांव की निवासी 40 वर्षीय संगीता देवी को गत 19 अक्टूबर की सुबह प्रसव पीड़ा होने पर नगरा थाना क्षेत्र के नगरा कस्बे में स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

परिजनों का आरोप है कि सामान्य प्रसव संभव था, लेकिन अवैध रूप से पैसा कमाने के लालच में ऑपरेशन कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि शल्य क्रिया से जन्मे नवजात शिशु की मौत हो गई तथा ऑपरेशन के कुछ ही देर बाद ही संगीता की भी हालत बिगड़ने लगी और रविवार व सोमवार की दरमियानी रात उसकी भी मौत हो गई।

घटना के बाद उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मौके पर पहुंच कर निजी अस्पताल को सील कर दिया था। इस मामले में मृतका के पिता मुखदेव की तहरीर पर निजी अस्पताल की संचालक मंजू देवी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था।

भाषा सं. सलीम नोमान

नोमान