फतेहपुर में दीवार ढहने से सास, बहू की मौत

फतेहपुर में दीवार ढहने से सास, बहू की मौत

  •  
  • Publish Date - October 19, 2021 / 02:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

फतेहपुर (उप्र), 19 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के हथगाम थाना क्षेत्र में तेज बारिश के दौरान दीवार ढहने से छप्पर के नीचे सो रहीं सास-बहू की मौके पर मौत हो गई।

हथगाम थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अश्वनी सिंह ने बताया कि सोमवार रात हुई तेज बारिश के दौरान कसरांव गांव में रघुनाथ साहू के घर की दीवार ढह गई, जिसमें दबकर कलावती (55) व उनकी बहू श्यामा देवी (35) की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर हादसे की जांच शुरू कर दी गयी है।

भाषा सं जफर

मनीषा शोभना

शोभना