Unique Marriage: कुंवारे पर दिल हार बैठी 10 बच्चों की मां, पंचायत ने कराई धूमधाम से शादी

Unique Marriage: महिला के पति की मौत 6 साल पहले हो चुकी है। महिला के पति से 10 बच्चे हैं। पति की मौत के बाद से ही महिला का दिल गांव के ही एक युवक पर आ गया।

Unique Marriage: कुंवारे पर दिल हार बैठी 10 बच्चों की मां, पंचायत ने कराई धूमधाम से शादी

Unique Marriage:

Modified Date: April 29, 2023 / 11:52 pm IST
Published Date: April 29, 2023 11:52 pm IST

Unique Marriage:: गोरखपुर। यूपी के गोरखपुर में एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। दुल्हन 10 बच्चों की मां है जबकि दूल्हा कुंवारा है। इस शादी के बाद दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं। वहीं 10 अनाथ बच्चों को पिता का साया मिलने के बाद उनके चेहरे पर मुस्कान लौट आई है। आस-पास के गांव में इस शादी की खूब चर्चा हो रही है।

दरअसल, बड़हलगंज थाना क्षेत्र का दादरी गांव इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि यहां एक ऐसी अनोखी शादी हुई है। इसमें 44 वर्षीय दुल्हन 10 बच्चों की मां है और 40 वर्षीय दूल्हा कुंवारा है। महिला के पति की मौत 6 साल पहले हो चुकी है। महिला के पति से 10 बच्चे हैं। पति की मौत के बाद से ही महिला का दिल गांव के ही एक युवक पर आ गया।

एक साथ भागे फिर साल भर बाद आए वापस

धीरे-धीरे प्रेम प्रसंग आगे बढ़ने लगा कि कुछ दिन बाद दोनों प्रेमी-प्रेमिका गांव से फरार हो गए। 1 वर्ष बाद दोनों जब गांव वापस लौटे तो गांव वालों को इसकी जानकारी हुई, दोनों को पंचायत में बुलाया गया। रजामंदी से प्रेमी युगल ने एक दूसरे से विवाह करने की बात कही। गांव के प्रधान और ग्रामीणों की मौजूदगी में गांव में स्थित मंदिर में दोनों की शादी कराई गई। शादी के बाद दोनों बेहद खुश हैं। 5 साल से दोनो में प्रेम-प्रसंग चल रहा था।

 ⁠

अब बच्चे भी खुश

वहीं बेबस और बेसहारा बच्चों को बाप का साया मिलने के बाद उनके चेहरे पर भी खुशी साफ देखी जा रही है। शादी के बाद गांव के लोगों के बीच इस विवाह की खूब चर्चा है। दोनों के इस कदम की सराहना हर कोई कर रहा है। गांव वालों ने विवाह के बाद दोनों पति-पत्नी को ससम्मान परिवार सहित विदा कर दिया। बच्चों ने भी इस विवाह को स्वीकार कर लिया है, बच्चे बेहद खुश नजर आ रहे हैं।

ऐसे हुई यह अनोखी शादी

गांव में स्थित गुरुकुल पीजी कॉलेज के प्रबंधक जयप्रकाश शाही और प्रधान प्रतिनिधि सतीश शाही की पहल से यह विवाह संपन्न हुआ। दोनों विवाहित जोड़ों को स्कूल प्रबंधक ने ग्रामीणों के समक्ष कॉलेज में नौकरी देने का नियुक्ति पत्र भी दिया और संस्थान के आवासीय परिसर में उन्हें एक कमरा देकर शिफ्ट करने की घोषणा करने के बाद प्रबंधक के इस कदम की सभी सराहना कर रहे हैं।

10 बच्चों में 4 बेटियां है और 6 बेटे

दोनों पति पत्नी का कहना है कि इस विवाह के बाद हम दोनों बेहद खुश हैं। बच्चों के साथ नए जीवन की शुरुआत करेंगे हम प्रधान सहित स्कूल के प्रबंधक और सभी ग्रामीणों को धन्यवाद देते हैं कि सभी ने हमारा सहयोग किया। वही विवाह के बाद बच्चों का कहना है कि मां की वापसी और सर पर पिता का साया मिलने के बाद हमें बहुत खुशी है। विधवा महिला के 10 बच्चों में 4 बेटियां है और 6 बेटे सबसे बड़ी बेटी 23 साल की है और सबसे छोटा बेटा 6 साल का है।

read more: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे पर FIR, PM मोदी के खिलाफ टिप्पणी के लिए बीजेपी ने दर्ज कराई रिपोर्ट

read more: मोहब्बत, जुदाई और फिर ठगी। वशीकरण के सहारे प्यार को पाने की किशिश नाकम। इंटरनेंट के जरिए बाबा ने प्रेमिका से की ठगी


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com