UP News: ‘रहूंगी तो पप्पू के साथ’, 9 बच्चें की मां को हुआ 17 साल के युवक से प्यार, फिर पति के सामने कोर्ट में करने लगी ये जिद

UP love story: 'रहूंगी तो पप्पू के साथ', 9 बच्चें की मां को हुआ 17 साल के युवक से प्यार, फिर पति के सामने कोर्ट में करने लगी ये जिद

  •  
  • Publish Date - September 12, 2025 / 05:00 PM IST,
    Updated On - September 12, 2025 / 05:00 PM IST

UP love story | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • बदायूं जिले में 52 साल की महिला 17 साल के प्रेमी संग दूसरी बार फरार हुई
  • नीलम 9 बच्चों की मां है, इस बार वह अपनी 10 साल की बेटी को भी साथ ले गई
  • कोर्ट ने महिला की इच्छा को मानते हुए उसे प्रेमी पप्पू के साथ जाने की इजाजत दी

बदायूं: UP love story वैसे तो सभी जानते हैं कि प्यार अंधा होता है। ये न तो उम्र की सीमा देखता और न ही समाज। कई बार ऐसा मामला सामने आता है जिन्हें देखकर लोग हैरान हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से सामने आया है। जहां एक 9 बच्चे की मां 17 साल के युवक के साथ फरार हो गई। पत्नी अपने साथ 10 साल की बेटी को भी ले गई। साथ ही जेवर और रुपए भी ले गई है।

Read More: VMS TMT IPO: IPO लवर्स हो जाएं तैयार, 17 सितंबर को खुल रहा धमाकेदार ऑफर, GMP दे रहा जबरदस्त सिग्नल 

UP love story मिली जानकारी के अनुसार, मामला उसहैत थाना क्षेत्र का है। गांव की 52 साल की नीलम अपने पति ओमपाल और पूरे परिवार को छोड़कर प्रेमी पप्पू यादव के साथ चली गई। नीलम 9 बच्चों की मां है। भागने से पहले उसने सिर्फ अपनी 10 साल की बेटी अंजलि को साथ ले लिया। घटना से गांव ही नहीं, परिवार में भी खलबली मच गई है।

Read More: Korba News: अस्पताल में नाबालिग ने दिया बच्चे को जन्म, डॉक्टरों को हुआ इस बात का शक, अब पुलिस ने जांच की शुरू

आपको बता दें कि 22 जून 2025 को नीलम घर से निकली और बच्चों से कहा कि वह गंगा में डूबने जा रही है। इसके बाद गुमशुदगी दर्ज हुई। पुलिस जांच में सामने आया कि वह प्रेमी पप्पू के साथ कासगंज जिले में रह रही थी। पुलिस ने अगस्त में नीलम को बरामद कर ओमपाल को सौंपा। तब उसने दोबारा ऐसा न करने का वादा किया था। लेकिन 2 सितंबर को वह फिर से पप्पू के साथ भाग गई और इस बार अपनी बेटी को भी ले गई।

मामला दर्ज होने के बाद 10 सितंबर को महिला नीलम थाने पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया। कोर्ट परिसर में महिला से पूछा गया कि किसके साथ रहना चा​हती हो, तो उसने साफ कहा- पप्पू के साथ। अदालत ने महिला की इच्छा का सम्मान करते हुए उसे पप्पू के साथ जाने की अनुमति दे दी।

यह मामला किस जिले से सामने आया है?

यह घटना उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के उसहैत थाना क्षेत्र की है।

महिला नीलम की उम्र कितनी है और कितने बच्चे हैं?

नीलम की उम्र 52 साल है और वह 9 बच्चों की मां है।

महिला का प्रेमी कौन है?

प्रेमी का नाम पप्पू यादव है, जिसकी उम्र 17 साल बताई जा रही है।