UP News : पंडित ने खोल दी दूल्हे की पोल, पहचान छिपाकर हिंदू युवती से जबरदस्ती शादी कर रहा था युवक, पहुंचा सलाखों के पीछे

Muslim youth was forcibly marrying a Hindu girl by hiding his identity

  •  
  • Publish Date - July 13, 2025 / 03:40 PM IST,
    Updated On - July 14, 2025 / 12:10 AM IST

Shadi Me Vivad | Source : File Photo

प्रतापगढ़: UP News : यूपी के प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में स्थित बेल्हा माई मंदिर में शनिवार को कथित तौर पर हिन्दू बनकर एक हिंदू युवती से शादी कर रहे मुस्लिम युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी-पूर्वी) शैलेन्द्र लाल ने शनिवार शाम बताया कि मंदिर के पुजारी के हस्तक्षेप पर पुलिस ने यह कार्रवाई की।

Read More : Bihar Election 2025: बिहार में सीट बंटवारे को लेकर ‘इंडिया’ गठबंधन की छह घंटे तक चली बैठक, इस नेता को घोषित किया जा सकता है सीएम फेस

UP News : उन्होंने बताया कि बेल्हा माई मंदिर के मुख्य पुजारी मंगला प्रसाद को युवक और युवती को शादी करते देखकर संदेह हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुजारी ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा कि शनिवार को एक युवक एवं युवती मंदिर में एक दूसरे के गले में माला डाल कर शादी कर रहे थे, शक होने पर पूछने पर लड़की ने अपना नाम शालिनी प्रजापति और युवक ने अपना नाम राजीव निवासी बताया लेकिन अब भी उनके मन में कुछ संदेह था। एएसपी ने बताया कि पुलिस ने पहुंच कर युवक से उसका आधार कार्ड मांगा तो उसने अपना नाम मतलूब आलम बताया।

Read More : IAS Ananya Singh: कौन हैं IAS अफसर ‘अनन्या सिंह’? जिन्हें पहले प्रयास में ही UPSC में मिली थी सफलता 

लाल के मुताबिक जब युबती से पूछा गया तो उसने बताया, ‘‘ मेरा जबरन धर्म परिवर्तन कराने के उद्देश्य से यह युवक मंदिर में शादी कर रहा है।’’ एएसपी का कहना था कि कथित तौर पर युवक उसे अपने प्यार के जाल में फंसा कर धर्म परिवर्तन के लिए उस पर दबाव बना रहा था और इसके लिए ही वह पहले मंदिर में शादी करने गया। इस मामले की भनक लगते ही हिन्दू संगठन के लोग भी वहां पहुंच कर हंगामा करने लगे। लाल ने बताया कि पुलिस ने आरोपी मतलूब को गिरफ्तार कर उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम और महिला का अपहरण कर शादी के लिए मजबूर करने संबंधी सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्रतापगढ़ मंदिर में युवक की गिरफ्तारी का कारण क्या था?

युवक ने खुद को हिंदू बताकर युवती से मंदिर में शादी करने की कोशिश की और उसका असली नाम मतलूब आलम निकला। युवती ने आरोप लगाया कि वह जबरन धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश कर रहा था।

आरोपी के खिलाफ कौन-कौन सी धाराएं लगाई गई हैं?

आरोपी के खिलाफ उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम और महिला का अपहरण कर शादी के लिए मजबूर करने से जुड़ी धाराएं लगाई गई हैं।

क्या युवती शादी के लिए सहमत थी?

युवती ने बताया कि वह युवक के प्रेम जाल में फंसी थी और वह दबाव में थी। शादी का उद्देश्य जबरन धर्म परिवर्तन करना था।

क्या युवक ने अपनी पहचान छिपाई थी?

हां, युवक ने अपना नाम "राजीव" बताकर खुद को हिंदू बताया, लेकिन आधार कार्ड जांच में उसका असली नाम "मतलूब आलम" निकला।

क्या इस घटना पर कोई विरोध प्रदर्शन हुआ?

हां, जैसे ही घटना की जानकारी हिंदू संगठनों को लगी, वे मौके पर पहुंचकर विरोध करने लगे। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया।