Home » Uttar Pradesh » Nakul Nath took a holy dip in Maha Kumbh, BJP leaders had raised questions on the faith of the former MP
Nakul Nath in Mahakumbh: पूर्व सांसद नकुलनाथ महाकुंभ में.. संगम में लगाई डुबकी, लिया आशीर्वाद, भाजपा नेताओं ने उठाये थे सवाल
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हाल ही में कई कार्यक्रमों के दौरान यह सवाल उठाया था कि कांग्रेस के नेता प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में क्यों नहीं जा रहे हैं।
Publish Date - February 20, 2025 / 11:44 PM IST,
Updated On - February 20, 2025 / 11:44 PM IST
Nakul Nath took a holy dip in Maha Kumbh || Image- Kamal nath Twitter
HIGHLIGHTS
महाकुंभ में पूर्व सांसद नकुलनाथ की डुबकी, संगम में लिया आशीर्वाद
भाजपा के सवालों के बीच नकुलनाथ ने महाकुंभ में किया स्नान
महाकुंभ में कांग्रेस नेताओं की गैरमौजूदगी पर सवाल, नकुलनाथ ने तोड़ी चुप्पी
Nakul Nath took a holy dip in Maha Kumbh: प्रयागराज: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस नेताओं द्वारा महाकुंभ में हिस्सा न लेने और पवित्र नदी में डुबकी न लगाने को लेकर सवाल खड़े किए थे। इन्हीं सवालों के बीच पूर्व सांसद नकुल नाथ ने संगम में डुबकी लगाई और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं।
गौरतलब है कि प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता शामिल हो चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और कई अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी संगम में स्नान कर महाकुंभ में भाग ले चुके हैं।
Nakul Nath took a holy dip in Maha Kumbh: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हाल ही में कई कार्यक्रमों के दौरान यह सवाल उठाया था कि कांग्रेस के नेता प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में क्यों नहीं जा रहे हैं।
नकुलनाथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद हैं। वे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे हैं।
2. नकुलनाथ ने महाकुंभ में स्नान क्यों किया?
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा कांग्रेस नेताओं के महाकुंभ में शामिल न होने पर सवाल उठाए जाने के बाद नकुलनाथ ने संगम में डुबकी लगाई और इसका प्रमाण सोशल मीडिया पर साझा किया।
3. महाकुंभ 2025 कब और कहाँ आयोजित हो रहा है?
महाकुंभ 2025 प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में हो रहा है। यह हर 12 साल में आयोजित किया जाता है और हिंदू धर्म में एक पवित्र आयोजन माना जाता है।
4. क्या अन्य कांग्रेस नेताओं ने भी महाकुंभ में भाग लिया है?
फिलहाल, अधिकांश कांग्रेस नेताओं की भागीदारी पर सवाल उठाए जा रहे हैं, लेकिन नकुलनाथ की मौजूदगी को लेकर चर्चा तेज हो गई है।
5. महाकुंभ में स्नान का धार्मिक महत्व क्या है?
ऐसा माना जाता है कि महाकुंभ के दौरान संगम में स्नान करने से पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। यह हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण धार्मिक अनुष्ठान है।