नामदारों ने जनता को 50 सालों तक रखा विकास से वंचित, सांसद स्मृति ईरानी ने नेहरू-गांधी परिवार पर साधा निशाना

Smriti Irani Targeted Nehru-Gandhi Family : स्मृति ईरानी ने नेहरू-गांधी परिवार पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि 'नामदारों' ने अमेठी को 50 सालों

नामदारों ने जनता को 50 सालों तक रखा विकास से वंचित, सांसद स्मृति ईरानी ने नेहरू-गांधी परिवार पर साधा निशाना

INDIA Live News & Updates 12 May 2024

Modified Date: February 28, 2024 / 05:39 pm IST
Published Date: February 28, 2024 5:38 pm IST

अमेठी : Smriti Irani Targeted Nehru-Gandhi Family : केन्द्रीय मंत्री और अमेठी से भाजपा की सांसद स्मृति ईरानी ने नेहरू-गांधी परिवार पर हमला करते हुए बुधवार को आरोप लगाया कि ‘नामदारों’ ने अमेठी को 50 सालों तक इसलिए विकास से वंचित रखा ताकि यहां के लोग गरीब और असहाय बने रहें और उनके सामने हाथ जोड़कर खड़े रहें। सांसद ईरानी ने अमेठी जिले के शुकुल बाजार के पांडेयगज गांव में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ”अमेठी ने उस वक्त को भी देखा है जब अमेठी के लोग यहां के सांसद से मिलने दिल्ली जाते थे। तब या तो सांसद विदेश में होते थे या फिर उनकी सुरक्षा में लगे लोग उन्हें अंदर नहीं जाने देते थे।”

यह भी पढ़ें : Shri Ramlala Darshan Yojana: रामभक्तों के लिए खुशखबरी… अयोध्या धाम जाने के लिए निकाय एवं ग्राम पंचायतों में लिया जा रहा आवेदन, बस देने होंगे ये दस्तावेज 

नामदारों ने जनता को रखा विकास से वंचित

Smriti Irani Targeted Nehru-Gandhi Family : उन्होंने कहा, “नामदारों ने अमेठी को 50 सालों तक इसलिए विकास से वंचित रखा ताकि यहां के लोग गरीब और असहाय बने रहें और उनके सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते रहें।” उन्होंने कहा, ”नामदारों की सोच का नतीजा था कि अमेठी के एक लाख आठ हजार परिवारों के पास घर नहीं था। इसके अलावा चार लाख परिवारों के पास पीने के पानी का नल नहीं था तथा तीन लाख परिवारों के पास शौचालय नहीं था।” ईरानी ने दावा किया, “यहां से जो सांसद चुनकर जाते थे उन्हें जनता से कोई वास्ता नहीं था। सांसद तो पांच साल में एक बार अमेठी आते थे।”

 ⁠

अमेठी नेहरू-गांधी परिवार का गढ़ रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी यहां से सांसद रह चुके हैं। उनके पुत्र राहुल गांधी वर्ष 2004 से 2019 तक अमेठी से सांसद रहे थे। साल 2019 में हुए पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा की स्मृति ईरानी ने राहुल को पराजित किया था।

यह भी पढ़ें : Bank Holidays in March 2024: जल्द निपटा लें काम, मार्च महीने में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट… 

स्मृति ईरानी ने राहुल-प्रियंका पर साधा निशाना

Smriti Irani Targeted Nehru-Gandhi Family : सांसद ईरानी ने कोरोना काल का जिक्र करते हुए राहुल और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाद्रा पर तंज करते हुए कहा, ”जब पूरा देश संकट में था तब अमेठी भी उससे अछूता नहीं था। अमेठी की जनता भी भीषण महामारी से जूझ रही थी। आपके बीच में जो वोट मांगने आते थे, वे भाई-बहन उस समय यहां नजर नहीं आए।” उन्होंने कहा, ”जिसने गरीबी नहीं देखी है उसे गरीबों के दर्द का आभास कैसे हो सकता है। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गरीबों का दर्द पता है। विकास गांव तक कैसे पहुंचे, उस पर उनका चिंतन रहता है। वह सांसद, सरकार और विधायक के तालमेल से विकास की गति को तेजी से बढ़ा रहे हैं।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.