Neha Singh Rathore New Song on Modi Sarkar
लखनऊ: लोक गायिका नेहा सिंह राठौर का एक नया गाना आया है, इस गानों को उन्होंने अपने ट्विटर पर ‘मेडल बहे गंगा धार ऐ सैंगोल सरकार!’ नाम के साथ शेयर किया जो काफी वायरल हो रहा है। लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने एक बार फिर अपने गाने के जरिए केंद्र सरकार पर हमला बोला है। (Neha Singh Rathore New Song on Modi Sarkar) इस गाने में नेहा ने एक तरफ धरना दे रहे पहलवानों को लेकर सरकार पर तंज कसा तो वहीं नई संसद में रखे सेंगोल को लेकर निशाना साधा है। नेहा ने ट्विटर पर पोस्ट किए अपने गाने के साथ लिखा है ‘मेडल बहे गंगा धार ऐ सैंगोल सरकार’। उनका यह नया गाना खूब वायरल हो रहा है।
राजधानी के इस इलाके के मोबाइल टावर में लगी आग, घरों से बाहर निकले लोग, मची अफरातफरी
फिर लड़खड़ाकर गिरे अमरीकी राष्ट्रपति, दो साल के भीतर पांचवी बार गिरे जो बाइडेन, फ़िलहाल सुरक्षित
मेडल बहे गंगा धार ऐ सैंगोल सरकार! #nehasinghrathore #viralvideo #video #viral #bhojpuri #newsong #latestsong #upcomingsong #government #satire #politicalsatire #Parliament #WrestlersProtest pic.twitter.com/X5YRMvIb8k
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) May 31, 2023
नेहा ने खिलाड़ियों को सपोर्ट करते हुए ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान को भी निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि 9 साल में कई लोग बेरोजगार हो चुके हैं। यह भी कहा कि आपका बहुत आभार होगा कि कुर्सी खाली कर दें। नेहा ने सवाल उठाया कि पहलवान बेटियों पर अत्याचार हो रहा है। (Neha Singh Rathore New Song on Modi Sarkar) उन्हें अपने मेडल गंगा में बहाने की बातें करनी पड़ रही हैं। इसका कौन जिम्मेदार है। इस दौरान नेहा केंद्र की मोदी सरकार को सेंगोल सरकार के नाम से पुकारती हैं।