मोदी के रहते आरक्षण को कोई खत्म नहीं कर सकता : मौर्य |

मोदी के रहते आरक्षण को कोई खत्म नहीं कर सकता : मौर्य

मोदी के रहते आरक्षण को कोई खत्म नहीं कर सकता : मौर्य

:   Modified Date:  May 1, 2024 / 04:02 PM IST, Published Date : May 1, 2024/4:02 pm IST

कौशांबी (उप्र), एक मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रहते दलित और पिछड़ों के आरक्षण को कोई भी खत्म नहीं कर सकता।

मौर्य ने कौशांबी से भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर की नामांकन रैली में शामिल होने के बाद मंझनपुर में एक जनसभा को भी संबोधित किया।

बाद में संवाददाताओं से बातचीत में उपमुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को ‘आरक्षण खत्म करो गैंग’ का सरगना बताए जाने पर कांग्रेस को ही कठघरे में खड़ा किया।

राहुल पर पलटवार करते हुए मौर्य ने कहा, ‘‘आरक्षण तो उनके पिता नहीं खत्म कर पाए। उनकी दादी, उनकी दादी के पिता तक नहीं खत्म कर पाये। नरेन्द्र मोदी के रहते कोई आरक्षण खत्म नहीं कर सकता।’’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पिछले दिनों ‘एक्स’ पर लिखा था, ‘‘भारतीय जनता पार्टी आरक्षण खत्म करो गैंग का अड्डा है और नरेंद्र मोदी उसके सरगना।’’

उपमुख्यमंत्री ने दावा किया कि वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी की लहर थी, 2019 में मोदी की अंधी थी और 2024 में मोदी की सुनामी है।

उन्होंने दावा किया कि भाजपा इस बार उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटें जीत रही है।

भाषा सं सलीम शफीक

शफीक

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers