तीन विदेशी पर्यटक पाए गए कोरोना पॉजिटिव, नए वेरिएंट को लेकर अलर्ट

उत्तर प्रदेश के वृंदावन में यात्रा पर आये तीन विदेशी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं।

तीन विदेशी पर्यटक पाए गए कोरोना पॉजिटिव, नए वेरिएंट को लेकर अलर्ट
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 pm IST
Published Date: November 29, 2021 12:30 am IST

मथुरा (उप्र),  उत्तर प्रदेश के वृंदावन में यात्रा पर आये तीन विदेशी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं।

यह भी पढ़ें: प्रोफेशनल कांग्रेस में शामिल हुई पंडवानी गायिका तीजन बाई, बोली- यह राजनैतिक नहीं, लोगों को संस्कृति से जोड़ने का करुंगी काम

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि मारिया देसम परादोस (47), डुमोलिन फ्रेडरिक आर्मंड (44) और उगने दौकाइट (30) पंद्रह दिन की यात्रा पर वृंदानवन आये थे और वापसी से पहले उन्होंने कोविड-19 जांच करवायी। तीनों किस देश के हैं, उसका तत्काल पता नहीं चल पाया है।

 ⁠

यह भी पढ़ें: ‘शहर सरकार’ के लिए हर वार्ड में बैठकें कर रही है भाजपा, इधर कांग्रेस ने भी कसी कमर, प्रभारी सचिव चंदन यादव पहुंचे रायपुर

उन्होंने बताया कि उनमें से एक व्यक्ति शनिवार को और दो रविवार को संक्रमित पाये गये। इन तीनों के संपर्क में आये 44 लोगों के नमूने जांच के लिए लिये गये हैं।

यह भी पढ़ें:  फेसबुक पर दोस्ती करना पड़ा भारी, आशिक ने चाकू की नोक पर महिला और उनके बेटे को बनाया बंधक

इस तरह के खबरों के लिए हमारे WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने CLick करें !


लेखक के बारे में