UP Crime News: ’10 दिन में तुम्हे जान से मार देंगे’… बिश्नोई गैंग के नाम से कांग्रेस नेता को मिली धमकी

UP Crime News: गाजियाबाद में एक कांग्रेस नेता को जान से मारने की धमकी दी गई है। लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर कांग्रेस नेता को धमकी दी है

UP Crime News: ’10 दिन में तुम्हे जान से मार देंगे’… बिश्नोई गैंग के नाम से कांग्रेस नेता को मिली धमकी

UP Crime News| Photo Credit: IBC24 File Image

Modified Date: June 8, 2025 / 02:00 pm IST
Published Date: June 8, 2025 1:58 pm IST
HIGHLIGHTS
  • गाजियाबाद में एक कांग्रेस नेता को जान से मारने की धमकी दी गई है।
  • लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर कांग्रेस नेता को धमकी दी है।
  • धमकी मिलने के बाद कांग्रेस नेता ने हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं समेत चार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।

गाजियाबाद: UP Crime News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक कांग्रेस नेता को जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर कांग्रेस नेता को धमकी दी है और कहा है कि, 10 दिन के भीतर उसकी हत्या कर दी जाएगी। धमकी मिलने के बाद कांग्रेस नेता ने हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं समेत चार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। कांग्रेस नेता ने पहले भी उनका पीछा करने का आरोप लगाया था। जिस कांग्रेस नेता को धमकी मिल रही है उनका नाम अकबर चौधरी है और वो पसौंडा के ट्रांस हिंडन के टीला मोड़ थाना क्षेत्र में रहते हैं।

यह भी पढ़ें: Jashpur Bike Stunt Video: छत्तीसगढ़ में मौत से खेलते बाइकर्स! हाईवे पर खतरनाक स्टंट करते वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने उतारी सारी हवा

अनजान शख्स ने कांग्रेस नेता को दी जान से मारने की धमकी

UP Crime News:  अकबर चौधरी ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, वह कांग्रेस अल्पसंख्यक कमेटी में प्रदेश महासचिव हैं। 6 जून की सुबह एक अनजान नंबर से उन्हें फोन आया और फोन करने वाले ने कहा कि, अनु चौधरी और दक्ष चौधरी का दोस्त बोल रहा हूं। इसके बाद उसे गाली-शुरू कर दी। इतना ही नहीं गाली-गलौच करते हुए कॉल करने वाले अनु अकबर चौधरी से कहा कि, उन्हें 10 दिन में मार दिया जाएगा।

 ⁠

यह भी पढ़ें: Dhamtari Drink and Drive: नशे में धुत कार चालक ने बीच बाजार मचाया उत्पात, एक साथ कई गाड़ियों को मारी टक्कर, वीडियो आया सामने 

अकबर चौधरी ने की मांग

UP Crime News:  पीड़ित अकबर चौधरी के मुताबिक फोन करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया है। उसने कॉल पर ये भी कहा कि, लॉरेंस बिश्नोई के पास तुम्हारी पूरी डिटेल चली गई है। तुम्हें 10 दिन में मार देंगे। इसके अलावा शेखर शर्मा नाम के आईडी से इंस्टाग्राम पर भी उन्हें धमकी दी गई। अकबर चौधरी ने बताया कि, नु जिलाबदर अपराधी रहा है। उसने कुछ दिन पहले ही मनीष नाम के अपराधी से उनकी रेकी कराई थी। उन्हें अपनी जान का खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।

यह भी पढ़ें: Rinku Singh and Priya Saroj Engagement: आज लखनऊ में क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की सगाई.. दोनों पहनेंगे ढाई-ढाई लाख की अंगूठी

पुलिस ने शुरू की जांच

UP Crime News:  बता दें कि, अकबर चौधरी ने मनीष के नाम से शिकायत भी दर्ज करवाई थी और इसके बाद पुलिस ने मनीष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस के मुताबिक एक मामले में दक्ष चौधरी को दिल्ली पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं दूसरी तरफ अनु चौधरी को अग्रिम जमानत मिली हुई है। एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने बताया कि, रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कॉल रिकॉर्डिंग और नंबर के आधार पर जांच कर रहे हैं। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.