Luteri Dulhan Ankita Arrested in Uttarakhand | Image- ShoneeKapoor x handle
Luteri Dulhan Ankita Arrested in Uttarakhand: रुद्रपुर: उत्तराखंड के रुद्रपुर मे पुलिस ने शिकायत के बाद लुटेरी दुल्हन अंकिता को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावाहै कि, पकड़ में आई आरोपी महिला ‘अंकिता’ खुद को अविवाहित बताकर युवाओं को जाल मे फंसाती थी। इसके बाद वह उन्हें ब्लैकमैल करती थी। पुलिस ने हैरान करने वाला खुलासा करते हुए बताया है कि, लूटेरी दुल्हन अंकिता शादी का नाटक करके कई लोगो से लाखो रुपये हड़प चुकी थी। हालांकि इस बार उसका पैंतरा काम नहीं आया और उसे हिरासत में ले लिया गया। पुलिस से दीपक कक्कड़ नाम के शख्स ने अंकिता के बारें में शिकायत की थी।
आरोपी महिला ने शिकायतकर्ता दीपक कक्कड़ से भी अंकिता शर्मा नाम बताकर संपर्क साधा और खुद को हाईकोर्ट की एडवोकेट बताया। व्हाट्सएप पर बात शुरू कर दीपक को प्रेमजाल में फंसाया और फिर शादी का नाटक कर उसके घर में रहने लगी। लेकिन कुछ दिन बाद उसने 30 लाख रुपये की मांग करते हुए दीपक को धमकाना शुरू कर दिया। वह उसे हत्या या आत्महत्या के केस में फंसाने की धमकी दे रही थी।
Luteri Dulhan Ankita Arrested in Uttarakhand: बहरहाल आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर उससे सख्ती से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उनलोगों की तलाश भी करेगी जो पहले ही महिला के प्रेमजाल में फंसकर पैसे गँवा चुके है।
Meet Ankita, looteri dulhan, from Rudrapur, Uttarakhand.
Ankita used to introduce herself as unmarried and would trap young men by pretending to be in love with them.
One such victim, Deepak Kakkar, was contacted by Ankita under the fake identity “Ankita Sharma.” Claiming to be… pic.twitter.com/sEmeplGFfM
— ShoneeKapoor (@ShoneeKapoor) June 8, 2025