बलिया में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत
बलिया में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत
बलिया (उप्र), पांच दिसंबर (भाषा) जिले के सिकंदरपुर में एक वाहन (एसयूवी) और कंबाइन हार्वेस्टर मशीन के बीच टक्कर में एसयूवी (बोलेरो) चालक की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार बृहस्पतिवार की रात लगभग 11 बजे तेज गति से गुजर रही एसयूवी ने ‘कंबाइन हार्वेस्टर मशीन’ में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे कृष्णा (37 वर्ष) की मौत हो गई जबकि अजय (32), शशि कुमार (32) व बब्बन (55) गंभीर रूप से घायल हो गए।
एसयूवी सवार सभी घायलों को तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों के रेफर करने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के समय एसयूवी सवार लोग सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के नवानगर गांव में एक तेरहवीं के कार्यक्रम में सम्मिलित होकर घर लौट रहे थे।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
भाषा सं जफर संतोष
संतोष

Facebook



