सहारनपुर में एक मजदूर नहर में डूबा, दो को बचाया गया

सहारनपुर में एक मजदूर नहर में डूबा, दो को बचाया गया

  •  
  • Publish Date - March 2, 2025 / 10:44 PM IST,
    Updated On - March 2, 2025 / 10:44 PM IST

सहारनपुर (उप्र), दो मार्च (भाषा) सहारनपुर जिले के बेहट थाना इलाके में रविवार को मोटरसाइकिल सवार तीन मजदूर नोशेरा के पास नहर में गिर गए जिससे एक मजदूर की मौत हो गई वहीं दो को बचा लिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि थाना बेहट क्षेत्र के लतीफपुर बूढ निवासी कार्तिक (20), सचिन (21) और लविश (19) हिमाचल प्रदेश में एक फैक्टरी में काम करते थे और रविवार को तीनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव वापस लौट रहे थे, तभी नोशेरा रायपुर के निकट उनकी मोटरसाइकिल अनियन्त्रित होकर नहर में जा गिरी।

जैन ने बताया कि तीनों युवक भी पानी के बहाव में बहने लगे, इस पर वहां मौजूद कुछ लोगों ने इन्हें बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी और किसी तरह सचिन और लविश को सकुशल नहर से बाहर निकाल लिया जबकि कार्तिक पानी के तेज बहाव में बह गया।

उन्होंने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस भी वहां पहुंची और काफी मशक्कत के बाद कार्तिक का शव नहर से कुछ दूरी से बरामद कर लिया गया।

जैन ने बताया कि शव परिजन को सौंप दिया गया है।

भाषा सं आनन्द शोभना

शोभना