Saharanpur Truck Car Accident || Image- TvPrime24News Official
Saharanpur Truck Car Accident: सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के गागलहेड़ी थाना इलाके में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहाँ एक डंपर ट्रक बेकाबू होकर एक कार पर पलट गया। इस हादसे में एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई। दुर्घटनाग्रस्त डंपर में बजरी भरी हुई थी। तेज़ स्पीड होने की वजह से डंपर बेकाबू होकर बगल में चल रही एक कार पर पलट गया। डंपर से बजरी भी कार पर गिर गई।
पूरी कार डंपर और बजरी के नीचे दब गई। 5 फीट की कार 2 फीट की रह गई। डंपर को किनारे करने के लिए तीन क्रेन का इस्तेमाल किया गया। इस बीच, बजरी हटाने में लोगों को घंटों की मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान कार में बैठे लोग फंसे रहे और तड़पते रहे। बाद में, अंदर फंसे लोगों को निकालने के लिए कार की छत काटी गई। हादसे की जानकारी मिलने पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे।
Saharanpur Truck Car Accident: जानकारी के मुताबिक, सहारनपुर के सैय्यद माजरा गांव का एक परिवार शुक्रवार सुबह दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर कार से जा रहा था। कार गांव के बाहर एक्सप्रेसवे पर पहुंची ही थी कि देहरादून की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार डंपर उस पर पलट गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार अचानक डंपर के सामने आ गई। डंपर ड्राइवर ने ब्रेक लगाया, लेकिन तेज स्पीड होने की वजह से वह डंपर को कंट्रोल नहीं कर सका। बेकाबू डंपर कार के ऊपर पलट गया। हादसा इतना भयानक था कि कार पूरी तरह से पिचक गई। परिवार उसके अंदर फंस गया। फिलहाल सभी के शव को रिकवर कर लिया गया है।
➡️थाना गागलहेड़ी क्षेत्रान्तर्गत हरौड़ा के पास एक ट्रैक अनियन्त्रित होकर कार के ऊपर गिर गया था, जिसमें कार में सवार चार लोगो की मृत्यु हो गयी है तथा पुलिस व प्रशासन द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य किया जा रहा है। प्रकरण में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम… pic.twitter.com/5uRsdmRaIY
— Saharanpur Police (@saharanpurpol) November 28, 2025
सहारनपुर में बड़ा सड़क हादसा… खनन से भरा अनियंत्रित डंपर कार पर पलटा, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई. कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. हादसे के बाद लोगों ने हाइवे जाम कर हंगामा किया है. pic.twitter.com/x81G6P7Rb1
— Shantanu Tripathi (@Shantanu_media) November 28, 2025