Saharanpur Truck Car Accident: बेहद दर्दनाक हादसा.. कार पर जा पलटी बजरी लोडेड ट्रक.. 5 फ़ीट की कार हुई 2 फ़ीट की.. देखें Video

Saharanpur Dump Truck Accident: जानकारी के मुताबिक, सहारनपुर के सैय्यद माजरा गांव का एक परिवार शुक्रवार सुबह दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर कार से जा रहा था। कार गांव के बाहर एक्सप्रेसवे पर पहुंची ही थी कि देहरादून की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार डंपर उस पर पलट गया।

  •  
  • Publish Date - November 28, 2025 / 02:16 PM IST,
    Updated On - November 28, 2025 / 03:16 PM IST

Saharanpur Truck Car Accident || Image- TvPrime24News Official

HIGHLIGHTS
  • डंपर पलटने से कार चपटी हुई
  • चार लोगों की मौके पर मौत
  • तीन क्रेन से रेस्क्यू अभियान

Saharanpur Truck Car Accident: सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के गागलहेड़ी थाना इलाके में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहाँ एक डंपर ट्रक बेकाबू होकर एक कार पर पलट गया। इस हादसे में एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई। दुर्घटनाग्रस्त डंपर में बजरी भरी हुई थी। तेज़ स्पीड होने की वजह से डंपर बेकाबू होकर बगल में चल रही एक कार पर पलट गया। डंपर से बजरी भी कार पर गिर गई।

Delhi Dehradun Expressway Crash: छत काटकर निकाली गई लाशें

पूरी कार डंपर और बजरी के नीचे दब गई। 5 फीट की कार 2 फीट की रह गई। डंपर को किनारे करने के लिए तीन क्रेन का इस्तेमाल किया गया। इस बीच, बजरी हटाने में लोगों को घंटों की मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान कार में बैठे लोग फंसे रहे और तड़पते रहे। बाद में, अंदर फंसे लोगों को निकालने के लिए कार की छत काटी गई। हादसे की जानकारी मिलने पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे।

Saharanpur Car Dumpper Overturn Case: एक्सप्रेसवे में हुआ दर्दनाक हादसा

Saharanpur Truck Car Accident: जानकारी के मुताबिक, सहारनपुर के सैय्यद माजरा गांव का एक परिवार शुक्रवार सुबह दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर कार से जा रहा था। कार गांव के बाहर एक्सप्रेसवे पर पहुंची ही थी कि देहरादून की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार डंपर उस पर पलट गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार अचानक डंपर के सामने आ गई। डंपर ड्राइवर ने ब्रेक लगाया, लेकिन तेज स्पीड होने की वजह से वह डंपर को कंट्रोल नहीं कर सका। बेकाबू डंपर कार के ऊपर पलट गया। हादसा इतना भयानक था कि कार पूरी तरह से पिचक गई। परिवार उसके अंदर फंस गया। फिलहाल सभी के शव को रिकवर कर लिया गया है।

इन्हें भी पढ़ें:-

Q1. सहारनपुर हादसा कैसे हुआ?

तेज रफ्तार डंपर बेकाबू होकर कार पर पलट गया, जिससे पूरी कार दब गई।

Q2. हादसे में कितने लोगों की मौत हुई?

एक बच्चे सहित एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हुई।

Q3. रेस्क्यू ऑपरेशन कैसे किया गया?

तीन क्रेन से डंपर हटाया गया और कार की छत काटकर शव निकाले गए।