उत्तर प्रदेश के देवरिया में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
उत्तर प्रदेश के देवरिया में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
देवरिया (उप्र), 19 सितंबर (भाषा) देवरिया के सलेमपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार को उस वक्त की है जब लार थाना क्षेत्र के ग्राम रेवली निवासी संजय प्रसाद (42) मुंबई की ट्रेन पकड़ने रेलवे स्टेशन पहुंचे थे।
उसने बताया कि प्रसाद गलती से मुंबई के बजाय बरहज जाने वाली ट्रेन में चढ़ गए और ट्रेन के चलने के बाद जब उन्हें इसका पता चला तो चलती ट्रेन से उतरने लगे।
पुलिस ने बताया कि ट्रेन की रफ्तार तेज होने के कारण वह उसकी चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
सलेमपुर कोतवाली के प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
भाषा सं जफर शोभना खारी
खारी

Facebook



