सुलतानपुर (उत्तर प्रदेश), चार अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के अखंडनगर क्षेत्र में जमीन के विवाद को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और छह अन्य घायल हो गए।
पुलिस के सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मंगलवार रात उड़री गांव में दो गुटों के बीच जमीन के विवाद को लेकर मारपीट हुई, जिसमें घायल प्रमोद गिरि (26) की इलाज के दौरान मौत हो गयी। गंभीर रूप से घायल ज्ञान प्रकाश गिरि और किसान गिरि को अंबेडकर नगर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रमोद झगड़े में बीच-बचाव करने गया था। इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गया और फिर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
भाषा सं सलीम निहारिका
निहारिका