onion price today: भाव खा रहे प्याज के दाम ने निकाले आंसू, अचानक बढ़ी इतनी कीमत…
onion price today: मुरादाबाद सहित अन्य जिलों में प्याज की कीमतों में भारी उछाल आ गया है। इससे बाजारों में इसकी मांग कम हो गई है।
onion price today
onion price today: उत्तर प्रदेश। मुरादाबाद में प्याज की कीमतों में बढ़ोत्तरी देखी गई। एक सब्जी विक्रेता ने बताया कि मैं आज प्याज लेने आया था। यहां प्याज 80 रुपए प्रति किलो बिक रही है। पहले 20-25 रुपए किलो बिक रही थी। मैं सब्जी का कारोबारी हूं, प्याज की बिक्री कम हो गई है। हम मूली और खीरा ज्यादा बेच रहे हैं।
मुरादाबाद सहित अन्य जिलों में प्याज की कीमतों में भारी उछाल आ गया है। दिवाली से पहले प्याज के दाम लगातार बढ़ने शुरू हो गए है। इसके बाद दोगुने से ज्यादा कीमत में इसकी ब्रिकी हो रही है। इससे बाजारों में इसकी मांग कम हो गई है।
प्याज के दाम ने लोगों के निकाले आंसू
नवरात्र के बाद एक सप्ताह में प्याज का रेट लोगों के आंसू निकालने लगा है। अब मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र से प्याज ढाई गुना रेट पर मंगाया जा रहा है। इसी प्रकार खुदरा बाजार में भी बिक रहा है। एक किलो प्याज खरीदने वाले उपभोक्ता अब 500 ग्राम खरीदकर अपना काम निकाल रहे हैं।
onion price today: खुदरा बाजार में प्याज का रेट 40 की जगह 80 रुपये प्रति किलो तक हो गया है। मुरादाबाद मंडी के थोक व्यवसायी सोनू शर्मा का कहना है कि पहले दस ट्रक प्याज मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के नासिक से मंगाया जाता था। लेकिन अब पांच ट्रक प्याज ही आ रहा है। वहीं प्याज खुदरा बाजार में 75 और 80 रुपये प्रतिकिलो बेचा जा रही है।

Facebook



