open pole of aiims hospital canteen
नई दिल्ली। open pole of aiims hospital canteen सभी अस्पतालों में खाना से लेकर हर चीजों को साफ सफाई से रखा जाता है। खासकर किसी मरीजों के लिए खाना हो तो। सभी लोग अस्पताल पर बिस्तर से लेकर खाना तक सभी चीजों का भरोसा करता है, लेकिन क्या हो जब किसी अस्पताल में खाना सही से न मिले। ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें मरीजों को जूते से कुचले हुए आलू की सब्जी खिला रहे है।
open pole of aiims hospital canteen दरअसल, मामला एम्स रायबरेली का है। जहां खाना में देने वाली आलू को जूते से कुचलकर आलू धोते नजर आ रहा है। इन्हीं आलुओं की बनी सब्जी मरीज, तीमारदार और अस्पताल को परोसी जाती है। वीडियो वायरल होने के बाद एम्स प्रशासन के मीडिया सेल ने जो प्रतिक्रिया दी है। वह खामियों पर कार्रवाई की जगह उस पर पर्दा डालने वाली प्रतीत हो रही है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स वीडियो बना रहा है, जबकि दूसरा शख्स जूते पहनकर आलू कुचल रहा है।
एम्स के मीडिया पीआर प्रभारी डॉक्टर शुक्ला ने इस वीडियो को पुराना बताया है। उन्होंने कहा कि इसमे दिख रहे कर्मचारी को 15 दिन पहले ही निकाल दिया गया था। उन्होंने बताया कि इसी कर्मचारी ने एम्स प्रशासन को बदनाम करने के लिए बदला लेने की नीयत से वीडियो बनाया था और वायरल कर दिया।
रायबरेली @aiims_rbl की कैंटीन में जूता पहन कर आलू धुलता कर्मचारी का विडियो सामने आया है,जो लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ और कैंटीन में
बिक्री करने के लिए खाने की समाग्री बनाई जाती है,इस तरह से लापरवाही और कार्यवाही ना करना,आगे चलकर इससे बड़े घटनाओं का अंजाम दे सकते हैं। pic.twitter.com/tHHR3BDNTe— Samajwadi party Raebareli (@SamajwadiRbl) April 6, 2023