उप्र में 28 किलोग्राम से अधिक नशीला पदार्थ बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

उप्र में 28 किलोग्राम से अधिक नशीला पदार्थ बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 17, 2026 / 09:22 PM IST,
    Updated On - January 17, 2026 / 09:22 PM IST

मिर्जापुर (उप्र), 17 जनवरी (भाषा) मिर्जापुर की थाना कोतवाली देहात पुलिस ने दो अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से करीब 28 किलोग्राम गांजा एवं तस्करी में प्रयुक्त एक कार बरामद की। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बरामद गांजे की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये है।

अपर पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार ने शनिवार को बताया कि कोतवाली देहात को सूचना मिली थी कि गांजा तस्कर एक कार में इस नशीले पदार्थ को ले जा रहे हैं।

सूचना के आधार पर कोतवाली देहात पुलिस ने वाहनों की जांच का अभियान शुरू किया। जांच के दौरान कार में गांजा बरामद हुआ और उसमें सवार दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान जौनपुर निवासी भूपेन्द्र पटेल और प्रतापगढ़ के रहने वाले रामचरण वर्मा के रूप में हुई है।

अधिकारी ने बताया कि कार से 27 बंडलों में छिपाकर रखा हुआ कुल 28.135 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे ओडिशा से एक कार में छिपाकर गांजा प्रतापगढ़ ले जाया करते थे और हर बार मादक पदार्थ की आपूर्ति पर उन्हें 10 हजार रुपये मिलते थे।

भाषा सं जफर संतोष सुरभि

सुरभि