Owaisi to chant Ram naam by wearing janeu: Minister

जनेऊ धारण कर ‘राम’ नाम जपेंगे ओवैसी, मंत्री भूपेंद्र सिंह का दावा, बताई ये बड़ी वजह

एआईएमआईएम के मुखिया एवं सांसद असदुद्दीन ओवैसी जनेऊ धारण करके राम नाम जपने लगेंगे।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : December 26, 2021/11:18 pm IST

शामली (उत्तर प्रदेश),(भाषा) उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने रविवार को दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में भाजपा की दोबारा सरकार बनने पर एआईएमआईएम के मुखिया एवं सांसद असदुद्दीन ओवैसी जनेऊ धारण करके राम नाम जपने लगेंगे।

यह भी पढ़ें : शीतकालीन छुट्टी और नए साल का जश्न मनाने चित्रकोट समेत बस्तर के पर्यटन स्थल में उमड़ी सैलानियों की भीड़

चौधरी ने शामली में आयोजित युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की।

चौधरी ने इस बयान के बारे में ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया ‘मैंने सभा में मौजूद लोगों से कहा था कि अगर आप प्रदेश में एक बार फिर योगी आदित्यनाथ की सरकार बनवाते हैं तो एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी जनेऊ धारण करते हुए नजर आएंगे और राम नाम का जाप करेंगे।’

इस सवाल पर कि उन्हें आखिर क्यों लगता है कि ओवैसी ऐसा करेंगे, चौधरी ने कहा ‘हम अपना एजेंडा आगे बढ़ा रहे हैं। हमारे एजेंडे के मुताबिक अखिलेश यादव मंदिरों में जा रहे हैं और कांग्रेस नेता राहुल गांधी जनेऊ धारण करके हर किसी को अपना गोत्र बता रहे हैं। यह हमारी विचारधारा का प्रभाव है जिसकी वजह से लोगों ने अपना अपना एजेंडा छोड़ दिया है।’

यह भी पढ़ें :  बांग्लादेश मुक्ति युद्ध के 50 वर्ष पूरे होने पर कांग्रेस ने वीर सैनिकों को किया सम्मानित, PCC चीफ मोहन मरकाम ने कही ये बात

उन्होंने कहा ‘जो लोग तुष्टिकरण की राजनीति करते थे। अल्पसंख्यकों की बात करते थे। जिन्होंने भगवान राम के अस्तित्व को स्वीकार नहीं किया और न्यायालय में शपथ पत्र देकर कहा कि राम एक काल्पनिक पात्र हैं अब वही लोग जनेऊ धारण कर रहे हैं और एक मंदिर से दूसरे मंदिर घूम रहे हैं।’

इस बारे में पूछे जाने पर ओवैसी ने कहा ‘आखिर लोगों को हो क्या गया है। अगर कोई शख्स फुजूल का बयान देता है तो आप उस पर मेरी प्रतिक्रिया क्यों चाहते हैं? मैं ऐसे पागलपन भरे बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता।’

यह भी पढ़ें : उपभोक्ताओं ने कीड़े लगे चावल, आटा के जैसा शक्कर लेने से किया इंकार, अफसरों पर लगाया मिलीभगत का आरोप

गौरतलब है कि ओवैसी की पार्टी ने उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में 100 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है। ओवैसी मुसलमानों से खुद को एक राजनीतिक ताकत के रूप में विकसित करने के लिए अपना एक नेतृत्व तैयार करने की बात कह रहे हैं।

यह भी पढ़ें : प्यार साबित करने के लिए बॉयफ्रेंड करता था ऐसी डिमांड, परेशान होकर नर्सिंग छात्रा ने कर ली खुदकुशी