बरेली (उप्र), एक मई (भाषा) ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वयंभू धर्मगुरु मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने बृहस्पतिवार को भारतीय मुसलमानों से एकजुट रहने और बाहरी उकसावे में न आने का आह्वान किया और उनसे भारत की एकता को बनाए रखने और इसके दुश्मनों को हराने के लिए जुमे (शुक्रवार) की नमाज के बाद खास दुआ करने की अपील की।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पिछली 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गयी थी। इसके मद्देनजर रिजवी ने यह टिप्पणी की है।
मौलाना रजवी ने एक बयान में कहा, ”मैं सभी भारतीय मुसलमानों खासकर मस्जिदों के इमामों से आग्रह करता हूं कि वे देश की एकता, अखंडता और इसके दुश्मनों की शिकस्त के लिए जुमे की नमाज के बाद खास दुआ करवाएं।”
उन्होंने कहा, ”इस शुक्रवार को यौम-ए-दुआ (प्रार्थना का दिन) के रूप में मनाया जाए। इमामों को चाहिये कि वे अपने उपदेशों के जरिये लोगों को आतंकवाद के खतरे के बारे में जागरूक करें और इस कठिन समय में एकजुट रहने की जरूरत पर जोर दें।”
मौलाना रजवी ने हिन्दू और मुस्लिम समुदायों के बीच दरार पैदा करने की कोशिशों के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा, ”लोगों को उन लोगों के बहकावे में नहीं आना चाहिए जो हिंदू और मुसलमानों के बीच मतभेद पैदा करने की कोशिश करते हैं। हम एक साथ हैं और हमें एक साथ खड़ा होना चाहिए।”
पाकिस्तान स्थित उलेमा काउंसिल की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, ”भारतीय मुसलमान सभी धार्मिक समुदायों के साथ शांति से रहते हैं। वे खोखली धमकियों या पाकिस्तान की उलेमा काउंसिल की धमकियों से प्रभावित नहीं होने वाले हैं।”
भाषा सं. सलीम नोमान
नोमान