16 साल के लड़के के प्राइवेट पार्ट में डाला पेट्रोल, सामने आई पुलिस की हैवानियत! जानें पूरा मामला
16 साल के लड़के के प्राइवेट पार्ट में डाला पेट्रोल, सामने आई पुलिस की हैवानियत! Petrol poured in the private part of a 16 year old boy
Kinnar cut private part of young man
बस्ती। Petrol poured in the private part उत्तर प्रदेश के बस्ती से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। दरसअल, यहां एक पुलिस पर किशोर को मारने का गंभीर आरोप लगा है। आरोप है कि पुलिस ने एक किशोर को कोतवाली ले जाकर डंडे से बुरी तरह से पीटा और उसके प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डाल दिया। पीड़ित के पिता ने डीआईजी और एसपी बस्ती से मदद की गुहार लगाया है। जिसके बाद पूरे मामले की जांच की जा रही है।
Petrol poured in the private part मिली जानकारी के अनुसार, युवक शहर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है। दरअसल, 25 जुलाई को 16 साल के युवक को कोतवाली पुलिस आधी रात में ही उठाकर ले गई। युवके के पिता ने बताया कि पुलिस ने उसी दिन शाम को उनके बेटे को छोड़ दिया। आरोप है कि उनके बेटे को पुलिस ने मारपीट की और उनके गुप्तांग में पेट्रोल डाला है। पीड़ित के पिता ने आरोपी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग की है और इलाज कराने की मांग की है।
पीड़ित का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। करीब एक मिनट के इस वीडियो में उसने पुलिस और स्पेशल टीम पर गंभीर आरोप लगाया है। बताया है कि घर से उसे कोतवाली ले जाया गया और पट्टे, डंडे से पीटा गया। चोरी करने के बारे में पूछा जा रहा था। हाथ पर ब्लेड से काटा गया। मना करने पर उसके गुप्तांग में पेट्रोल डाला गया।

Facebook



