PM Fasal Bima Yojana: बीमा नहीं तो नुकसान तय, 31 जुलाई से पहले खरीफ फसलों को दें सुरक्षा कवच

PM Fasal Bima Yojana: बीमा नहीं तो नुकसान तय, 31 जुलाई से पहले खरीफ फसलों को दें सुरक्षा कवच

  •  
  • Publish Date - July 23, 2025 / 01:43 PM IST,
    Updated On - July 23, 2025 / 01:46 PM IST

(PM Fasal Bima Yojana, Image Credit: Meta AI)

HIGHLIGHTS
  • बीमा की अंतिम तारीख: 31 जुलाई 2025
  • कम प्रीमियम में बड़ी सुरक्षा
  • शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर: 14447

संभल: PM Fasal Bima Yojana: संभल जिले के किसानों के लिए एक बेहद जरूरी खबर है। अगर आपने अपने फसल का बीमा नहीं कराया है तो प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ फसलों का बीमा कराने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2025 है। इस योजना के तहत क‍िसान फसल को होने वाले नुकसान से खुद को सुरक्ष‍ित रख सकते हैं। मामूली से प्रीम‍ियम में इस बीमा योजना का लाभ उठाया जा सकता है। इस योजना में धान, मक्का, बाजरा और उर्द जैसी फसलें शामिल हैं। इस योजना का फायदा ऋणी और गैर-ऋणी दोनों तरह के किसान उठा सकते हैं।

दरअसल, संभल जिले के किसानों के लिए खरीफ 2025-26 सीजन में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठाने का सुनहरा अवसर है। किसान इस योजना के तहत 31 जुलाई 2025 तक अपनी फसलों का बीमा करा सकते हैं। उप कृषि निदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी ने जानकारी दी कि इस बार जिले में धान, मक्का, बाजरा और उर्द फसलों को अधिसूचित किया गया है।

प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के लिए जरूरी

लगातार मौसम में बदलाव और प्राकृतिक आपदाओं की आशंका को देखते हुए किसानों के लिए फसल बीमा कराना बहुत जरूरी हो गया है। बीमा कराने से फसल खराब या नष्ट होने की स्थिति में किसानों की आय की सुरक्षा होती है। इस योजना का लाभ ऋणी और गैर-ऋणी दोनों प्रकार के किसान ले सकते हैं।

इफको टोकियो वर्तमान में कार्यान्वयन एजेंसी

उप कृषि निदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इस योजना का संचालन इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। किसी आपदा या फसल खराब होने की स्थिति में किसान टोल फ्री नंबर 14447 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। कृषि विभाग ‘फसल बीमा कराओ-सुरक्षा कवच पाओ’ के संदेश के साथ ज्यादा से ज्यादा किसानों को योजना से जोड़ने की कोशिश में जुटी हुई है। विभाग ने किसानों से अपील की है कि अंतिम तिथि से पहले बीमा अवश्य कराएं।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का उद्देश्य क्या है?

इस योजना का उद्देश्य किसानों को प्राकृतिक आपदाओं, कीट या रोग से होने वाले फसल नुकसान से आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है।

इस योजना के लिए अंतिम तारीख क्या है?

संभल जिले के किसान 31 जुलाई 2025 तक अपनी खरीफ फसलों का बीमा करवा सकते हैं।

क्या गैर-ऋणी किसान भी योजना का लाभ ले सकते हैं?

हां, यह योजना ऋणी और गैर-ऋणी दोनों तरह के किसानों के लिए उपलब्ध है।

फसल खराब होने पर किसान कहां शिकायत कर सकते हैं?

किसान टोल फ्री नंबर 14447 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।