PM Modi In Varanasi : पीएम मोदी ने संत रविदास की भव्य प्रतिमा का किया अनावरण, जन्मस्थली का दौरा कर कही ये बात
PM Modi In Varanasi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीरगोवर्धन में संत रविदास की 647वीं जयंती पर उनकी भव्य प्रतिमा का अनावरण किया।
PM Modi In Varanasi
वाराणसी : PM Modi In Varanasi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को यहां सीरगोवर्धन में संत रविदास की 647वीं जयंती पर उनकी भव्य प्रतिमा का अनावरण किया। मोदी ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन में सांसद ज्ञान प्रतियोगिता, सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता और सांसद संस्कृत प्रतियोगिता के प्रतिभागियों से संवाद किया और विजेताओं को पुरस्कृत करने के बाद सीरगोवर्धन पहुंचकर संत रविदास की 647वीं जयंती पर उनकी भव्य प्रतिमा का अनावरण किया।
PM Modi In Varanasi : इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने संबोधन का वीडियो का साझा करते हुए कहा ”महान संत गुरु रविदास जी के संदेशों को अपनाकर आज का भारत विकास पथ पर तेजी से अग्रसर है। वाराणसी में उनकी 647 वीं जयंती के अवसर पर एक समारोह को संबोधित कर रहा हूं।” इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई प्रमुख लोग मौजूद थे।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी में संत रविदास की प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने संत गुरु रविदास जन्मस्थली का भी दौरा किया।
उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी थे। pic.twitter.com/GAInhFlpRo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 23, 2024
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “भारत का इतिहास रहा है, जब भी देश को जरूरत हुई है, कोई न कोई संत, ऋषि, महान विभूति भारत में जन्म लेते हैं। संत रविदास जी तो उस भक्ति आंदोलन के महान संत थे, जिन्होंने कमजोर और विभाजित हो चुके भारत को नई ऊर्जा दी थी। रविदास जी ने समाज को… pic.twitter.com/y0u7z78flJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 23, 2024
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



