POK mein Lahrayega Tiranga
This browser does not support the video element.
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के बिंदकी विधानसभा में कार्यकर्ता बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में शामिल होने आए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने विरोधियों पर जमकर हमला बोला। (POK mein Lahrayega Tiranga) उन्होंने कहा कि देश मोदी जी को जा रहा है और विपक्ष के पुरखे भी आकर उन्हें नहीं हर पाएंगे। वही इंडिया गठबंधन के पीडीए पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि, पीडीए का मतलब परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी है।
आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी के पाकिस्तान वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि, जिनको पाकिस्तान से प्रेम है वो पाकिस्तान की नागरिकता लेकर वहीं जा सकते हैं। इस बार 400 पार आने पर पाकिस्तान के पीओके में भारत का झंडा लहराएगा। (POK mein Lahrayega Tiranga) सपा का नारा है हर खाली प्लाट हमारा है। कांग्रेस के आरक्षण खत्म कर देने वाले बयान पर कहा कि मोदी सरकार की डर की वजह से यह लोग ऐसे बयान दे रहे हैं।