बागपत में गन्ने के खेत से बरामद युवती का शव, पुलिस ने जताई हत्‍या की आशंका

बागपत में गन्ने के खेत से बरामद युवती का शव, पुलिस ने जताई हत्‍या की आशंका

  •  
  • Publish Date - November 9, 2021 / 08:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

बागपत (उप्र) नौ नवंबर (भाषा) बागपत में खेकड़ा क्षेत्र के मुबारिकपुर गांव के एक जंगल से मंगलवार को एक युवती का शव बरामद किया गया। पुलिस ने आशंका जताई है कि बाहर कहीं हत्‍या कर शव को जंगल में फेंका गया।

खेकड़ा थाना प्रभारी एमपी सिंह ने बताया कि मंगलवार की दोपहर मुबारिकपुर गांव के जंगल में किसान विजय के गन्‍ने के खेत में 25 वर्षीय युवती का शव बरामद किया गया। मृतका पीला सूट और संतरी रंग की सलवार पहने हुई थी। मृतका के गले में तुलसी की माला भी थी।

पुलिस ने काफी देर तक मृतका की शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिल पाई। इसके बाद पुलिस ने शव का लावारिस के तौर पर पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए बागपत भेजा।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (खेकड़ा) युवराज सिंह ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि युवती की बाहर कहीं हत्या करके शव को यहां लाकर फेंका दिया गया। खेत के पास कार के टायरों के निशान मिले हैं। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं आनन्द नेहा

नेहा

नेहा