UP News
नई दिल्ली: UP News लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अब कई जगहों पर चेक पोस्ट लगाकर पुलिस चेकिंग अभियान शुरू कर दी है। इसी बीच पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक कार से डेढ़ करोड़ रुपए बरामद किया। बताया जा रहा है कि कार मालिक कैश के बारे में कागजात नहीं दिखा पाया। जिसके बाद पुलिस ने आयकर विभाग की टीम को बुलाकर कैश उनके हवाले कर दिया।
UP News जानकारी के अनुसार, मामला उत्तर प्रदेश के बागपत का है। दरअसल, यहां एक कार मालिक अपने कार में कैश लेकर जा रहा था। चेक पोस्ट में चेकिंग के दौरान पुलिस को कार से डेढ़ लाख रुपए मिला। बागपत के जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि 16 मार्च को भारत निर्वाचन आयोग के आदर्श आचार संहिता लागू करने के बाद से जिले में अवांछित गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
आपको बता दें कि आयोग ने इसके लिए बैंक की पर्ची या एटीएम रसीद आदि साथ होना जरूरी है। यह भी कहा है कि अगर कोई कागजात नहीं मिलता तो माना जाएगा कि कैश का इस्तेमाल चुनाव को प्रभावित करने के लिए किया जा सकता था। दस लाख से ज्यादा रुपए होने पर उसे ट्रेजरी में जमा करने का निर्देश भी आयोग ने दिया है।