Bareilly Violence Latest Update: बरेली जा रहे सपा नेताओं को पुलिस ने रोका, नेता प्रतिपक्ष को किया हाउस अरेस्ट, जानें क्या है मामला

Bareilly Violence Latest Update: बरेली दौरे पर जाने से पहले ही सपा नेताओं को रोक लिया गया है। तीन सपा सांसदों गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस ने रोक

Bareilly Violence Latest Update: बरेली जा रहे सपा नेताओं को पुलिस ने रोका, नेता प्रतिपक्ष को किया हाउस अरेस्ट, जानें क्या है मामला

Bareilly Violence Latest Update/Image Credit: Sachin Gupta X Handle

Modified Date: October 4, 2025 / 12:05 pm IST
Published Date: October 4, 2025 12:05 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बरेली दौरे पर जाने से पहले ही सपा नेताओं को रोक लिया गया है।
  • तीन सपा सांसदों गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस ने रोक लिया है।
  • नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को पुलिस ने लखनऊ में हाउस अरेस्ट किया गया है।

Bareilly Violence Latest Update: लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बरेली में बीते दिनों हुई हिंसा के बाद आज समाजवादी पार्टी के 14 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बरेली के दौरे पर जा रहे थे। दौरे पर जाने से पहले ही सपा नेताओं को रोक लिया गया है। तीन सपा सांसद इकरा हसन, मोहिबुल्लाह नदवी और हरेंद्र मलिक को गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस ने रोक लिया है। वहीं दूसरी तरफ यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को पुलिस ने लखनऊ में और जियाउर्रहमान बर्क को संभल में हाउस अरेस्ट कर लिया है। इतना ही नहीं संभल में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर के आगे भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़ें: Cough Syrup Ban In MP: सीएम डॉ मोहन यादव का बड़ा एक्शन, प्रदेश में कफ सिरप की बिक्री पर लगाया बैन, 9 बच्चों की मौत के बाद लिया फैसला

नेता प्रतिपक्ष ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

Bareilly Violence Latest Update: नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने पुलिस पर माहौल खराब करने का आरोप लगाया है। नेता प्रतिपक्ष पांडेय ने कहा कि, पुलिस खुद ही कानून व्यवस्था बिगाड़ रही है। उन्होंने आगे कहा कि, ”अगर दो समुदायों झड़प होती तो हम मान लेते कि कोई गंभीर घटना हुई हैं लेकिन पुलिस ने ख़ुद माहौल ख़राब किया है। उन्हें स्थानीय लोगों ने बताया है कि घटना के बाद वहां बड़े पैमाने पर अन्याय हो रहा है।” नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि, लोगों को पीट-पीटकर जेलों में डाला जा रहा है. मुकदमा एक व्यक्ति पर लिखा जाता है और गिरफ्तारी 4 लोगों की होती है। किसी का घर गिराने की तैयारी है. वहां एक समुदाय बहुत डरा हुआ है और वो पुलिस-प्रशासन से भयभीत है। दूसरे समुदाय से कोई झगड़ा नहीं है।

 ⁠

यह भी पढ़ें: Raipur News: रायपुर के इकलौते न्यूरोलॉजिस्ट का इस्तीफा! इलाज के लिए भटक रहे सैकड़ों मरीज, करना पड़ रहा परेशानियों का सामना 

किसी भी राजनीतिक दल को आने की अनुमति नहीं: बरेली प्रशासन

Bareilly Violence Latest Update:  बता दें कि, समाजवादी पार्टी का 14 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवारों से मिलकर उनकी समस्याओं के निदान के लिए बरेली के डीआईजी व कमिश्नर से मिलने वाला था। इसके बाद ये प्रतिनिधिमंडल प्रदेश कार्यालय में रिपोर्ट प्रस्तुत करने वाला था। वहीं, बरेली प्रशासन ने इसपर साफतौर पर कह दिया है कि, जिले में किसी भी राजनीतिक दल को आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसी के साथ पुलिस ने माता प्रसाद पांडेय को हाउस अरेस्ट कर लिया है। प्रशासन के अनुसार अभी जिले में हालात संवेदनशील हैं और किसी भी राजनीतिक गतिविधि से शांति भंग हो सकती है।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.