अमेठी (उप्र), 19 नवंबर (भाषा) अमेठी जिले के रामगंज थाने में तैनात कांस्टेबल विनय सिंह की शनिवार सुबह अचानक हृदय गति रुकने से मौत हो गई।
अमेठी के पुलिस अधीक्षक इलामारन ने बताया कि हेड कांस्टेबल विनय सिंह (50)ड्यूटी पर थे, तभी अचानक हृदय गति रुकने से उनकी मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि सिंह के सहकर्मी उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, भादर लेकर गए, जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
इलामारन ने बताया कि सिंह अमेठी जिले के रामगंज थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। वह पड़ोसी जौनपुर जनपद के रहने वाले थे।
भाषा सं जफर नेत्रपाल सिम्मी
सिम्मी