Mahakumbh Sailor Earn 30 Crore: क्या वाकई महाकुंभ में नाविक ने कमाए 30 करोड़ रुपये?.. अखिलेश ने पूछा, ‘कितना मिला सरकार को जीएसटी?’

महाकुंभ में नाविकों और अन्य व्यापारियों की अच्छी कमाई की खबरें जरूर आई हैं, लेकिन 30 करोड़ रुपये के इस दावे की सत्यता को लेकर विवाद बना हुआ है।

  •  
  • Publish Date - March 6, 2025 / 06:47 PM IST,
    Updated On - March 6, 2025 / 06:47 PM IST

The truth of the sailor earning 30 crores in Mahakumbh || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • महाकुंभ में नाविक परिवार की 30 करोड़ कमाई पर सवाल, सच्चाई क्या है?
  • सीएम योगी के दावे पर अखिलेश का तंज – "पातालखोजी पहले सच्चाई पता करें"
  • महाकुंभ में व्यापारियों की बंपर कमाई, लेकिन नाविक की 30 करोड़ आमदनी पर विवाद

The truth of the sailor earning 30 crores in Mahakumbh: प्रयागराज: इस साल जनवरी-फरवरी में संपन्न हुए प्रयागराज महाकुंभ में दुकानदारों, होटल-रेस्टोरेंट मालिकों, वाहन संचालकों और अन्य व्यापारियों ने भारी मुनाफा कमाया। इसी बीच, महाकुंभ के दौरान प्रयागराज के एक नाविक परिवार द्वारा 30 करोड़ रुपये कमाने की खबर ने सबका ध्यान आकर्षित किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को विधानसभा में अपने भाषण के दौरान यह दावा किया कि एक नाविक परिवार, जिसके पास 130 नाव थीं, ने महाकुंभ में 30 करोड़ रुपये की कमाई की।

Read More: महाकुंभ में हमला कर भारत से भागना चाहता था बब्बर खालसा का आतंकी, यूपी DGP का बड़ा खुलासा

हालांकि, सीएम योगी के इस दावे पर सवाल उठने लगे हैं। एक मीडिया हाउस ने जब इस नाविक परिवार से बातचीत की, तो उन्होंने 30 करोड़ रुपये की कमाई के दावे को खारिज कर दिया। परिवार ने माना कि कमाई अच्छी हुई थी, लेकिन इतनी अधिक नहीं थी। हालांकि, उन्होंने सटीक कमाई का आंकड़ा नहीं बताया, लेकिन यह जरूर स्वीकार किया कि सभी नाविकों ने लाखों रुपये की आमदनी की है।

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने उठाए सवाल

The truth of the sailor earning 30 crores in Mahakumbh: मुख्यमंत्री योगी के इस दावे पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “इस समाचार की सच्चाई की पड़ताल होनी चाहिए। अगर सच में एक परिवार ने महाकुंभ में अकेले 30 करोड़ रुपये कमाए हैं, तो सरकार को यह भी बताना चाहिए कि इस पर जीएसटी कितना मिला?”

अखिलेश यादव ने सरकार और सीएम के दावे पर तंज कसते हुए कहा, “‘पातालखोजी’ पहले सच्चाई पता कर लें, फिर महिमामंडन करें। पहले ठगों से एमओयू कर लिया, अब बिना जांचे-परखे सदन में तारीफ कर दी। अब तो आंखें खोलनी चाहिए। इन्हीं सब कारणों से भाजपा सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।”

Read Also: CG News : मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के पति पर हमला, जनपद अध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान हुआ हंगामा, भिड़े भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता 

महाकुंभ में नाविकों और अन्य व्यापारियों की अच्छी कमाई की खबरें जरूर आई हैं, लेकिन 30 करोड़ रुपये के इस दावे की सत्यता को लेकर विवाद बना हुआ है।