लखनऊ, पांच अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार आजादी की लड़ाई की एक महत्वपूर्ण घटना के रूप में इतिहास में दर्ज ‘काकोरी कांड’ की 100वीं वर्षगांठ को रचनात्मक लेखन प्रतियोगिताओं और तिरंगा मेले जैसी कई गतिविधियों के साथ मनाएगी।
ऐतिहासिक दस्तावेजों के मुताबिक नौ अगस्त 1925 को लखनऊ के काकोरी इलाके में स्वतंत्रता सेनानियों ने ब्रिटिश राज के खिलाफ अपनी लड़ाई के लिए हथियार खरीदने के मकसद से ब्रिटिश सरकार का खजाना लूट लिया था।
राम प्रसाद ‘बिस्मिल’, अशफाकउल्ला खान और ठाकुर रोशन सिंह को इस घटना में शामिल होने के कारण ब्रिटिश सरकार ने 1927 में फांसी दे दी थी।
राज्य सरकार द्वारा यह जारी एक बयान के मुताबिक संस्कृति विभाग ने काकोरी कांड के शताब्दी वर्ष पर प्रभात फेरी, मोटरसाइकिल रैली, स्वतंत्रता आंदोलन की एक प्रदर्शनी और वृक्षारोपण अभियान की घोषणा की है।
अधिकारियों ने बताया कि आठ अगस्त को राज्य के विभिन्न शहीद स्मारकों पर राष्ट्रगान का वाद्य संस्करण बजाया जाएगा।
बयान में कहा गया, ‘काकोरी के विभिन्न स्कूलों के लगभग 300 छात्रों के विभिन्न सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रमों में भाग लेने की उम्मीद है।’
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी इन कार्यक्रमों में शामिल होने की संभावना है।
लखनऊ की मंडलायुक्त रोशन जैकब ने सोमवार शाम को एक बैठक में काकोरी के बाजनगर स्थित काकोरी स्मृति स्थल पर तैयारियाँ पूरी करने के निर्देश दिए।
भाषा सलीम जोहेब
जोहेब