जेल में कैदी ने की फंदा लगाकर खुदकुशी

जेल में कैदी ने की फंदा लगाकर खुदकुशी

  •  
  • Publish Date - November 26, 2025 / 11:27 PM IST,
    Updated On - November 26, 2025 / 11:27 PM IST

मऊ (उप्र), 26 नवंबर (भाषा) मऊ जिला जेल में एक कैदी ने बुधवार को गमछे से फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) अंजनी कुमार पांडेय ने कहा कि रावत चिरैयाकोट थाने में दर्ज गैंगस्टर अधिनियम के एक मामले में जेल में बंद गाजीपुर जिले के सैदपुर थाना इलाके के विक्रमपुर निवासी अजीत रावत ने जेल के अंदर अस्पताल के पीछे लगे पानी के पाइप में गमछे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।

उन्होंने बताया कि पुलिस को दोपहर करीब ढाई बजे सूचना मिली कि जेल के अंदर एक कैदी फंदे से लटका मिला है।

पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा सं. सलीम खारी

खारी