मऊ में पुल से टकराने के बाद कार नाले में गिरी, युवक की मौत

मऊ में पुल से टकराने के बाद कार नाले में गिरी, युवक की मौत

  •  
  • Publish Date - November 22, 2025 / 12:15 PM IST,
    Updated On - November 22, 2025 / 12:15 PM IST

मऊ (उप्र), 22 नवंबर (भाषा) मऊ जिले के हलधरपुर थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित कार पुल से टकराने के बाद नाले में गिर गई जिससे कार चला रहे एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार यह हादसा हलधरपुर थाना क्षेत्र में रतनपुरा के खोहियापुर नाला पर बने पुल पर शुक्रवार की आधी रात के बाद हुआ।

मृतक की पहचान रतनपुरा प्रखंड के नगवा गांव निवासी शेखर सिंह (21) के रूप में हुई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि कार की गति इतनी तेज थी कि वह पुल से टकराकर हवा में उछलते हुए नाले में जा गिरी।

शेखर सिंह रतनपुरा में एक बारात के कुछ लोगों को छोड़ने के बाद अपने घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।

हलधहरपुर के थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि कार (मारुति वैगनआर) तेज गति के कारण अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराई और नीचे नाले में गिर गई जिससे कार चला रहे युवक की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

भाषा सं आनन्द संतोष

संतोष