Raja Bhaiya Family | Photo Credit: X Handle
नई दिल्ली: Raja Bhaiya Family उत्तर प्रदेश की लोकतांत्रिक जनसत्ता पार्टी के अध्यक्ष और कुंडा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच चल रहे विवाद में उनके बच्चों के बीच भी शुरू हो गई है। मामला इतना बढ़ गया कि सोशल मीडिया पर ही भाई-बहन आमने-सामने आ गए।
Raja Bhaiya Family शनिवार को राजा भैया और भानवी सिंह की बड़ी बेटी राघवी सिंह ने एक वीडियो जारी कर यूपी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उनका दावा है कि “कुछ लोग हमारा पीछा कर रहे हैं और मेरी मां ऐसे गुंडों से अकेले ही निपट रही हैं।” बहन की इन दोवों पर अब राजा भैया के बेटे बृजराज प्रताप सिंह ने जवाब दिया है।
बृजराज प्रताप सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर अपनी बहन राघवी सिंह पर बड़ा निशाना साधा है। उन्होंने अपने पोस्ट पर लिखा है कि ‘ये हैं वर्षों से दाऊ से प्रताड़ित होती आ रही हमारी दिद्दा (बड़ी बहन जी) @RaghaviBhadri इस प्रकार झेली इन्होंने प्रताड़ना! सच तो ये है कि दाऊ ने चारों बच्चों में सबसे अधिक स्नेह, प्रोत्साहन, महत्व यदि किसी को दिया है तो हमारी बड़ी बहन को, वो दाऊ की लाडली थीं ये सभी जानते हैं। बचपन में खेल खेल में भी कहीं झगड़ा हो जाता था तो हम दोनों भाईयों को डर लगता था कि दिद्दा कहीं हमारी शिकायत दाऊ से न कर दें। विडंबना देखिये कि आज वही दाऊ की लाडली बेटी हर जगह उनकी झूठी शिकायत के साथ लोगों से इस प्रकार गाली गलौच कर रही हैं।’
ये हैं वर्षों से दाऊ से प्रताड़ित होती आ रही हमारी दिद्दा (बड़ी बहन जी) @RaghaviBhadri
इस प्रकार झेली इन्होंने प्रताड़ना!सच तो ये है कि दाऊ ने चारों बच्चों में सबसे अधिक स्नेह, प्रोत्साहन, महत्व यदि किसी को दिया है तो हमारी बड़ी बहन को, वो दाऊ की लाडली थीं ये सभी जानते हैं।… pic.twitter.com/ro7zlpqBxF
— Brijraj Pratap Singh (@brijraj_bhadri) September 29, 2025
आपको बता दें कि राजा भैया के दो बेटे और दो बेटियां हैं। दोनों जुड़वा बेटे अपने पिता के साथ रहते हैं और इस पूरे विवाद में उनके साथ खड़े दिख रहे हैं जबकि दोनों बहनें मां के साथ हैं और उनके समर्थन में खुलकर बोल रही हैं।
दरअसल, कुंडा सीट से निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी सिंह ने अपने पति पर गंभीर और चौंकाने वाले आरोप लगाए। भानवी सिंह ने सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में पेश होकर शिकायत दर्ज कराई। इस शिकायत में उन्होंने कहा कि राजा भैया के पास अवैध और प्रतिबंधित विदेशी हथियारों का खतरनाक जखीरा मौजूद है। यहीं से मामला चर्चाओं में आया।