बलात्कार के आरोपी ने की पीड़िता के पिता से मारपीट : हुआ गिरफ्तार

बलात्कार के आरोपी ने की पीड़िता के पिता से मारपीट : हुआ गिरफ्तार

बलात्कार के आरोपी ने की पीड़िता के पिता से मारपीट : हुआ गिरफ्तार
Modified Date: March 27, 2023 / 04:23 pm IST
Published Date: March 27, 2023 3:58 pm IST

भदोही (उप्र), 27 मार्च (भाषा) भदोही जिले में 15 साल की एक किशोरी से बलात्कार करने के आरोपी द्वारा डेढ़ साल बाद ज़मानत पर जेल से बाहर आते ही पीड़िता के पिता को मारपीट कर घायल किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के चौरी थाना इलाके के एक गांव में करीब डेढ़ साल पहले गोलू नामक युवक ने 15 साल की एक किशोरी से कथित तौर पर बलात्कार किया था। सूत्रों ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार करके जेल भेजे गए गोलू को शनिवार को उच्च न्यायालय से ज़मानत मिली थी।

उन्होंने बताया कि आरोप है कि शनिवार देर शाम वह जेल से बाहर निकलकर गांव पहुंचा। उन्होंने बताया कि आरोप है कि उसके बाद गोलू ने पीड़िता के घर जाकर मामला वापस लेने की धमकी दी और विरोध करने पर पीड़िता के पिता को मारपीट कर घायल कर दिया।

 ⁠

सूत्रों ने बताया इस मामले में बलात्कार पीड़िता के पिता ने रविवार को गोलू के खिलाफ मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि गोलू को इस मामले में आज गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया।

भाषा सं सलीम अमित

अमित


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।