Ration Card Latest News: राशनकार्ड धारक ध्यान दें! इन लोगों को इस महीने से नहीं मिलेगा राशन, वितरण के समय भी बदलाव

राशनकार्ड धारक ध्यान दें! इन लोगों को इस महीने से नहीं मिलेगा राशन, Ration card holders please note! These people will not get ration from this month

Ration Card Latest News: राशनकार्ड धारक ध्यान दें! इन लोगों को इस महीने से नहीं मिलेगा राशन, वितरण के समय भी बदलाव

Ration Card Latest News. Image Source: File

Modified Date: September 12, 2025 / 06:53 pm IST
Published Date: September 12, 2025 6:53 pm IST

लखनऊः Ration Card Latest News: यदि आप मुफ्त राशन योजना का लाभ उठा रहे हैं और आपके राशन कार्ड में घर के सभी पांच वर्ष से अधिक उम्र के सदस्यों के नाम दर्ज हैं, लेकिन उनकी केवाईसी (KYC) अपडेट नहीं हुई है तो इस महीने से आपको राशन नहीं मिलेगा। शासन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि बिना केवाईसी के वयस्क लाभार्थियों का राशन रोक दिया जाएगा।

Read More : Jagannath Puri Ekadashi : जगन्नाथ पुरी मंदिर के पीछे, आज भी क्यों उल्टी लटकी हैं एकादशी? यहाँ एकादशी के दिन ही चावल खाने की क्यों है परंपरा?

 ⁠

 Ration Card Latest News:  राजधानी लखनऊ में ही तीन लाख उपभोक्ता अब तक केवाईसी नहीं करा पाए हैं। इनमें से 1.75 लाख लाभार्थी पांच साल तक के बच्चे हैं, जिनका राशन जारी रहेगा। लेकिन बाकी सवा लाख वयस्कों को इस बार राशन नहीं मिलेगा, जब तक कि वे अपना केवाईसी अपडेट नहीं करा लेते। जिला पूर्ति अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि सभी कार्डधारक जिनकी केवाईसी लंबित है, वे कोटेदार के पास जाकर अपने आधार कार्ड के साथ केवाईसी पूरा कर सकते हैं। बीते दो दिनों से सर्वर सुचारू रूप से काम कर रहा है, हालांकि कभी-कभी नेटवर्क की समस्या के कारण ई-पास मशीनों की गति धीमी हो जाती है।

Read More : Pune News: पति निकला नपुंसक, पोते का हवाला देकर ससुर करते हैं संबंध बनाने की मांग; पूर्व ACP पर बहू ने लगाए आरोप 

राशन वितरण में बदलाव, अब दो शिफ्ट में मिलेगा अनाज

कोटेदारों की मनमानी और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विभाग ने अब राशन वितरण को दो शिफ्टों में करने का निर्णय लिया है। पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक, और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। तय समय के बाद ई-पास मशीनें अपने आप बंद हो जाएंगी और उपभोक्ता अंगूठा लगाकर राशन प्राप्त नहीं कर सकेंगे।

Read More : Durg News: पीएम कौशल से लेकर राजीव युवा मितान क्लब तक… सैकड़ों निष्क्रिय खातों में करोड़ों रुपए फंसे! अब प्रशासन ने दिए पैसे लौटाने के आदेश

क्यों जरूरी है केवाईसी?

केवाईसी का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सरकारी योजनाओं का लाभ केवल पात्र और वास्तविक लाभार्थियों को ही मिले। आधार आधारित सत्यापन से पारदर्शिता बढ़ी है और फर्जीवाड़ा रोका जा सका है। यदि आपने अभी तक केवाईसी नहीं करवाई है, तो तत्काल अपने कोटेदार से संपर्क करें। अपने आधार कार्ड और राशन कार्ड साथ ले जाएं और सभी पात्र सदस्यों का ई-केवाईसी पूर्ण कराएं, ताकि आगामी महीनों में भी आप राशन योजना का लाभ ले सकें।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।