Ration Card Latest News | Photo Credit: IBC24
इटावा: Ration Card Latest News अगर आप भी राशन कार्ड धारक है तो ये खबर आपके लिए है। उत्तर प्रदेश के इटावा में करीब तीन लाख उपभोक्ताओं के लिए मुफ्त राशन योजना पर संकट आ गया है। राज्य सरकार ने पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 5 किलो मुफ्त राशन देने की योजना शुरू की है। लेकिन अब तक ईकेवाईसी (इलेक्ट्रॉनिक नो योर कस्टमर आइडेंटिटी) न कराने के कारण 3 लाख 1 हजार 673 उपभोक्ताओं के राशन पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।
Ration Card Latest News जिला पूर्ति अधिकारी सीमा त्रिपाठी ने बताया कि राशन वितरण की प्रक्रिया अनवरत चल रही है और जैसे ही कोई अपात्र उपभोक्ता सामने आता है, उसका राशन कार्ड निरस्त कर दिया जाता है। शासन की ओर से संबंध में 6 महीने पहले ही निर्देश जारी कर दिए गए थे कि राशन कार्ड पर जितने भी उपभोक्ताओं के नाम दर्ज हैं उन सभी को ईकेवाईसी करानी पड़ेगी।
दरअसल, सरकार ने करीब छह महीने पहले निर्देश जारी किए थे कि राशन कार्ड पर जितने भी उपभोक्ताओं के नाम दर्ज हैं, उन सभी को ईकेवाईसी करानी होगी। लेकिन अब तक इस निर्देश का पालन नहीं किया गया है। जैसे ही ईकेवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं होगी, इन उपभोक्ताओं का राशन मिलना बंद हो सकता है।
आपको बता दें कि इटावा जिले में 11 लाख 76 हजार 714 उपभोक्ता है जो पात्र गृहस्थी राशन कार्डों पर दर्ज हैं इन्हें हर महीने 5 किलो राशन मिलता है। इन उपभोक्ताओं के कुल मिलाकर 2 लाख 90 हजार 558 राशन कार्ड हैं, जिनमें इन उपभोक्ताओं के नाम दर्ज हैं और उन्हें राशन मिलता है लेकिन ईकेवाईसी न कराई जाने पर उनके सामने राशन का संकट उत्पन्न हो सकता है।