गाजियाबाद (उप्र), दो फरवरी (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले के खतौली विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के विधायक मदन भैया ने तीन पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से सुरक्षा मानकों में खामियों के संबंध में केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी से शिकायत की है।
उन्होंने ‘भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड’, ‘हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड’ और ‘इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड’ के खिलाफ शिकायत की है।
गाजियाबाद के टीला मोड थाना क्षेत्र के जावली गांव के मूल निवासी और लोनी से भी विधायक रह चुके मदन भैया ने अधिकारियों की लापरवाही पर गहरी चिंता जताई है।
शनिवार तड़के करीब चार बजे भोपुरा तिराहे के पास रसोई गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक में आग लग गई थी और सौ से अधिक सिलेंडर फट गए थे। रसोई गैस से लदा यह ट्रक गाजियाबाद जा रहा था। विस्फोट से इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी और आसपास की कॉलोनियों के लोग अपनी जान बचाने के लिए घर छोड़कर चले गए थे।
इन सभी पेट्रोलियम कंपनियां के परिसर दिल्ली सीमा के पास स्थित हैं। कल जहां घर्षण के कारण सिलेंडरों में आग लगी वह हिंडन एयर बेस के रनवे से 1.5 किलोमीटर की हवाई दूरी पर है। पेट्रोलियम और रसोई गैस सिलेंडर वाहकों में सुरक्षा मानदंडों का कथित रूप से पालन नहीं किया गया है जो पेट्रोलियम नियम 2002 का उल्लंघन है।
इन तीन पेट्रोलियम कंपनियों के परिसरों के आसपास की कॉलोनियों में 30 लाख से अधिक लोग रहते हैं। सुरक्षा कर्मचारियों द्वारा कथित रूप से पेट्रोलियम और गैस पाइपलाइनों की निगरानी नहीं की गई है।
विधायक ने कहा, ‘‘चलते या खड़े ट्रकों में विस्फोट जैसी किसी भी अप्राकृतिक आपदा के मामले में कई लोगों की जान जा सकती है। फिर, ऐसी किसी भी आपदा के लिए इन अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया जाए।’
अग्निशमन विभाग ने कहा कि गाजियाबाद जा रहे एक ट्रक में लदे 60 से अधिक रसोई गैस सिलेंडरों में शनिवार तड़के विस्फोट में हो गया। अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट सुबह करीब चार बजे आग लगने के कारण हुआ, संभवतः सिलेंडर में घर्षण के कारण।
उन्होंने बताया कि आसपास की कम से कम चार फर्नीचर दुकानें जलकर राख हो गयीं और पास में खड़े कुछ वाहन भी जल गए।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया था कि आग पर काबू पाने में आठ से अधिक दमकल गाड़ियों को लगभग डेढ़ घंटे लगे। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
भाषा सं आनन्द
राजकुमार
राजकुमार