Ghaziabad News: नाबालिग ने लिया चाचा की मौत का बदला, व्यापारी के सीने में दाग दीं तीन गोलियां, फिर खुद ही थाने में कर दिया सरेंडर

Ghaziabad News: चाचा की हत्या का ‘बदला’ लेने के लिए एक नाबालिग लड़के ने 49 वर्षीय दूध व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी और बाद में थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

  •  
  • Publish Date - December 21, 2025 / 03:19 PM IST,
    Updated On - December 21, 2025 / 04:08 PM IST

Ghaziabad News, image source, file image

HIGHLIGHTS
  • दुकानदारों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बाजार बंद कराया
  • कथित तौर पर अपने चाचा की हत्या का ‘बदला’
  • नाबालिग ने स्थानीय थाने में कर दिया आत्मसमर्पण 

गाजियाबाद (उप्र): Ghaziabad News, गाजियाबाद जिले के मुरादनगर इलाके में कथित तौर पर अपने चाचा की हत्या का ‘बदला’ लेने के लिए एक नाबालिग लड़के ने 49 वर्षीय दूध व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी और बाद में थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने रविवार को बताया कि मृतक की पहचान कच्ची सराय बस्ती निवासी इमरान के रूप में हुई है।

उसने बताया कि यह घटना शनिवार को ओलंपिक तिराहे के बाजार की है जब इमरान अपने एक दोस्त की साइकिल की दुकान पर बैठे थे तभी नाबालिग वहां पहुंचा और उनके सीने में तीन गोलियां दाग दीं। पुलिस ने बताया कि स्थानीय व्यापारियों ने इमरान को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

नाबालिग ने स्थानीय थाने में कर दिया आत्मसमर्पण

Ghaziabad News, उसने बताया कि घटना के बाद आरोपी नाबालिग ने स्थानीय थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी ने 2007 में अपने चाचा की हत्या के मामले में कथित तौर पर बदला लेने के इरादे से इमरान की हत्या की। इमरान को उस मामले में जिला अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी और वह फिलहाल जमानत पर बाहर था।

घटना के बाद आक्रोशित दुकानदारों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बाजार बंद कर दिया। विरोध प्रदर्शन में शामिल व्यापारी दानिश हाजी ने कहा, “हत्या के बाद इलाके के लोग और व्यापारी दहशत में हैं।” पुलिस ने बताया कि इस मामले में नाबालिग आरोपी के अलावा यासिर, साबिर, अरफाज और कैफ समेत चार अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस अन्य आरोपियों की भूमिका की जांच कर रही है और मुख्य आरोपी की उम्र की भी पुष्टि की जा रही है। पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण क्षेत्र) सुरेंद्र नाथ तिवारी ने कहा, “किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।”

इन्हे भी पढ़ें:-