सांसदों और विधायकों के प्रस्तावों पर सड़क निर्माण कार्यों में लायी जाए तेजी : मुख्यमंत्री योगी

सांसदों और विधायकों के प्रस्तावों पर सड़क निर्माण कार्यों में लायी जाए तेजी : मुख्यमंत्री योगी

  •  
  • Publish Date - July 24, 2025 / 05:40 PM IST,
    Updated On - July 24, 2025 / 05:40 PM IST

गोरखपुर, 24 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सांसदों व विधायकों द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों के आधार पर गोरखपुर और बस्ती मंडलों में सड़कों के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिये।

राज्य सरकार द्वारा बृहस्पतिवार को यहां जारी एक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने यहां एक उच्चस्तरीय बैठक में हर विधानसभा क्षेत्र में आगामी सड़क विकास परियोजनाओं की समीक्षा की और उनके जल्द क्रियान्वयन पर जोर दिया।

मुख्यमंत्री ने जन प्रतिनिधियों से बातचीत में सड़क परियोजनाओं को जनता की अपेक्षाओं और स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप बनाने के महत्व पर जोर दिया।

उन्होंने कहा, “हर निर्वाचन क्षेत्र की जरूरतों के मुताबिक सड़कों के प्रस्ताव दें। सरकार प्राथमिकता के आधार पर उन पर कार्यवाही करेगी।”

लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने हर निर्वाचन क्षेत्र के लिए सड़क अवसंरचना योजनाओं को जाहिर करते हुए एक डिजिटल प्रस्तुति दी।

मुख्यमंत्री ने सड़क सम्बन्धी जरूरतों का आकलन करने के लिए विधायकों से सीधे बातचीत की और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को तदानुसार योजनाएं तैयार करने के निर्देश दिए। भाषा सं. सलीम जितेंद्र

जितेंद्र

ताजा खबर