वाराणसी में रोपवे स्टेशन का काम इस साल के अंत तक पूरा करने के निर्देश

वाराणसी में रोपवे स्टेशन का काम इस साल के अंत तक पूरा करने के निर्देश

वाराणसी में रोपवे स्टेशन का काम इस साल के अंत तक पूरा करने के निर्देश
Modified Date: December 13, 2025 / 03:24 pm IST
Published Date: December 13, 2025 3:24 pm IST

वाराणसी (उप्र), 13 दिसंबर (भाषा) वाराणसी में रोपवे स्टेशन का निर्माण कार्य 31 दिसंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पूर्णा बोरा ने शनिवार को यह जानकारी दी।

बोरा ने बताया कि वाराणसी स्टेशन से गोदौलिया तक बनाए जाने वाले रोपवे की कुल लंबाई 3.8 किलोमीटर होगी।

उन्होंने बताया कि रोपवे के लिए कुल पांच स्टेशन और 29 टावर बनाए गए हैं। इस रोपवे परियोजना की कुल लागत 815.58 करोड़ रुपये है, जिसमें 25 साल का परिचालन और रखरखाव शामिल है।

 ⁠

बोरा ने कहा कि रोपवे स्टेशन का निर्माण कार्य 31 दिसंबर से पहले पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि रोपवे परियोजना काशी के लिए ना केवल शहरी यातायात का एक अत्याधुनिक साधन होगी बल्कि पर्यटन, रोजगार एवं आर्थिक विकास का नया द्वार भी खोलेगी।

भाषा सं जफर सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में