हापुड़ में नोएडा के व्यापारी के मुनीम से 85 लाख रुपये की लूट, जांच शुरू

हापुड़ में नोएडा के व्यापारी के मुनीम से 85 लाख रुपये की लूट, जांच शुरू

  •  
  • Publish Date - December 15, 2025 / 07:53 PM IST,
    Updated On - December 15, 2025 / 07:53 PM IST

हापुड़ (उप्र) 15 दिसंबर (भाषा) हापुड़ जिले के पिलखुवा थानाक्षेत्र में सोमवार को बदमाशों ने नोएडा के एक व्यापारी के मोटर साइकिल सवार मुनीम से 85 लाख रुपये लूट लिए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार नोएडा के दादरी निवासी अजय पाल (42) घी-तेल और चीनी के एक बड़े कारोबारी के यहां मुनीम का काम करते हैं। अजय पाल ने पुलिस को बताया कि सोमवार को वह बाइक से फुटकर व्यापारियों से संग्रह करने निकले थे। उन्हें भुगतान में करीब 85 लाख रुपये मिले।

पुलिस के अनुसार अजय वापस ऑफिस लौट रहे थे, तभी दोपहर करीब 2.30 बजे दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर पिलखुआ थानाक्षेत्र में सरस्वती मेडिकल कॉलेज के पास पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए। उन्होंने अजय की बाइक में टक्कर मारी, जिससे वह गिर गए। बदमाशों ने तमंचे की बट से उनके सिर पर वार करके उनका बैग लेकर फरार हो गए जिसमें 85 लाख रुपये थे।

पुलिस का कहना है कि लूट के दौरान घायल अजय पाल को स्थानीय लोगों की मदद से सरस्वती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि उनके सिर और पैर में चोट लगी है।

पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। अजय पाल की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विनीत भटनागर ने बताया कि लूट की वारदात को गंभीरता से लिया गया है तथा टीम गठित कर दी गई हैं।

एएसपी ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

भाषा सं आनन्द राजकुमार

राजकुमार