मंच पर बैठने को लेकर बवाल, BJP नेताओं के बीच गाली-गलौज और हाथापाई तक पहुुंची बात…देंखे वीडियो

एक जगह बुधवार को बीजेपी कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए। मंच पर बैठने को लेकर ऐसा बवाल हुआ कि लोग एक दूसरे पर टूट पड़े और मारपीट करने लगे।

  •  
  • Publish Date - December 30, 2021 / 04:51 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

abusive speech between BJP leaders : कन्नौज। यूपी में विधानसभा की सरगर्मी तेज हो गई है, आज निर्वाचन आयोग ने भी कह दिया है कि चुनाव समय पर ही होंगे। हर दिन राज्य में कई रैलियां और जनसभा हो रही है, ऐसे में एक जगह बुधवार को बीजेपी कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए। मंच पर बैठने को लेकर ऐसा बवाल हुआ कि लोग एक दूसरे पर टूट पड़े और मारपीट करने लगे।

ये भी पढ़ें: डेटिंग ऐप से युवकों को फंसाकर बनाती थी संबंध, एक साल में 7 पर लगाए रेप के आरोप, ‘वसूली गर्ल’ गिरफ्तार

दरअसल यह घटना कन्नौज में बीजेपी के जनविश्वास यात्रा के दौरान हुई, छिबरामऊ विधानसभा क्षेत्र के नेहरू कॉलेज में जनविश्वास यात्रा के तहत जनसभा के लिए मंच तैयार किया गया था। वर्तमान विधायक और बीजेपी जिला उपाध्यक्ष के समर्थकों में मंच पर बैठने को लेकर विवाद गहरा हो गया।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: ​इन जगहों को घोषित किया जाएगा कंटेनमेंट जोन, बंद रहेगी सभी गतिविधियां, कलेक्टर ने जारी की गाईडलाइन

वर्तमान बीजेपी विधायिका अर्चना पांडे के समर्थकों पर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष और उनके समर्थकों पर हमला करने का आरोप है। स्थानीय बीजेपी नेता विपिन द्विवेदी से मंच पर बैठने को लेकर यह नोकझोंक शुरू हुई थी। मामले ने इतना तूल पकड़ गया, कि गाली-गलौज के साथ हाथापाई भी शुरू हो गई। इससे वहां कुछ समय के लिए अफरातफरी मच गई।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

यहां देखें वीडियो

बता दें कि यूपी में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी जनविश्वास यात्रा निकाल रही है जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीते पांच सालों में किए गए विकास कार्यों का लेखाजोखा जनता के बीच रखते हैं।