Chandrashekhar Azad Received Death Threats : चन्द्रशेखर आज़ाद को मिली जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज, पुलिस ने शुरू की जांच
Chandrashekhar Azad Received Death Threats: नगीना लोकसभा सीट से प्रत्याशी चंद्रशेखर आजाद को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी मिली है।
Chandrashekhar Azad Received Death Threats
Chandrashekhar Azad Received Death Threats : सहारनपुर। आजाद समाज पार्टी के संस्थापक और नगीना लोकसभा सीट से प्रत्याशी चंद्रशेखर आजाद को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी मिली है। आजाद की पार्टी के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी और कहा कि इस बाबत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने कहा कि कुतुबशेर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है। आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष कर्णवीर सिंह ने बताया कि दो अप्रैल की शाम साढ़े छह बजे उन्हें एक श्रव्य संदेश मोबाइल पर मिला जिसमें आरोपी ने समाज के महापुरुषों के खिलाफ अपशब्द और जातिसूचक शब्द बोलते हुए धमकी दी।
उन्होंने बताया कि ऑडियो संदेश में कहा गया कि पहले देवबंद में गोली मारे जाने के बाद भी चन्द्रशेखर आजाद बच गया था, क्योकि यह गोली उसकी मौसी के बेटे ने मारी थी लेकिन अब नहीं बचेगा। जिला अध्यक्ष सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि थाना कुतुबशेर में मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच करके कार्रवाई की जायेगी।

Facebook



